---विज्ञापन---

खेल

‘पता नहीं था कि वो यहां घुसने देंगे …’, BBL खेलने गईं जेमिमा रोड्रिग्स ने क्यों कहा ऐसा?

Jemimah Rodrigues: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया. भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स का भी नाम शामिल था. अब वह ऑस्ट्रेलिया में हैं और वुमेंस बिग बैश लीग खेल रही हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 9, 2025 16:19

Jemimah Rodrigues: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां पर वुमेंस बिग बैश लीग खेली जा रही है. जेमिमा ने विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर धमाल मचाया था और भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम किरदार प्ले किया था. इसके बाद भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. अब ऑस्ट्रेलिया गईं जेमिमा रोड्रिग्स का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जेमिमा ने दिया बड़ा बयान

बिग बैश में ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए जेमिमा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैनें जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेली थी. मुझे लग रहा था कि मुझे बॉर्डर क्रॉस नहीं करने देंगे. हालांकि ये बात जेमिमा ने मजाकिया अंदाज में कही, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद जेमिमा ने कहा कि महिला क्रिकेट के ग्रोथ को लेकर यहां पर सभी लोग काफी खुश हैं.

---विज्ञापन---

जेमिमा ने खेली थी शतकीय पारी

जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 14 चौके भी अपने नाम किए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 13 रनों पर ही एक विकेट खो चुकी थी. ऐसे में जेमिमा ने भारत की पारी को यहां से संभाला और अंत तक रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई 

बिग बैश में कैसा है जेमिमा का रिकॉर्ड?

अब तक जेमिमा ने 3 वुमेंस बिग बैश लीग में कुल 3 टीमों के लिए खेला है. उन्होंने 31 मैचों में 25 की औसत के साथ 650 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया. वहीं, महिला प्रीमियर लीग में जेमिमा ने 27 मैचों में 28.16 की औसत के साथ 507 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम

First published on: Nov 09, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.