BCCI On PAK vs AGF War: 18 अक्टूबर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया, जिसमें 8 अफगानी नागरिकों के साथ-साथ 3 युवा क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन युवा क्रिकेटर्स पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में अपनी जान गंवा बैठे हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तान की दुनिया में बेइज्जती हो रही है. अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी बड़ा बयान दिया है.
बीसीसीआई का बड़ा बयान आया सामने
बीसीसीआई ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है. निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है. बीसीसीआई इस गहरे दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट बिरादरी और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है.
आईसीसी के चेरमैन जय शाह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि तीन युवा अफगान क्रिकेटरों, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं, जिनके सपने एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए.
पाकिस्तान के इस हमले के बाद एसीबी ने बड़ा फैसला लिया और 17 से 19 नवंबर के बीच होने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया.
3 युवा खिलाड़ियों की गई जान
पाकस्तानी हमले में कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत हुई थी. सिबगतुल्लाह उर्गुन वॉरियर्स के लिए खेलते थे. वहीं हारून एक उभरते हुए ऑलराउंडर थे. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई जारी रखते हुए स्थानीय टी-20 और टेप-बॉल टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
अफगानिस्तान के स्टार्स ने भी की पाकिस्तान की आलोचना
हमले में मारे गए 8 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी के अलावा कई खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की. इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को सरेआम खरी खोटी सुनाई है. राशिद खान ने इस हमले को कायराना बताया, जबकि नबी ने इस घटना को पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और पूरे देश के लिए एक त्रासदी बताई.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय










