Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक खेले गए 3 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 जीत हासिल की है, जबकि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. जसप्रीत बुमराह चौथे मैच में इतिहास रच सकते हैं. वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका
जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेते ही कमाल कर देंगे. दरअसल बुमराह ने अब तक 78 टी-20 मैच में 98 विकेट हासिल किए हैं. अगर वह चौथे मैच में 2 विकेट हासिल करते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इसके अलावा वह भारत के लिए टेस्ट वनडे और टी-20 में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. आज तक कोई भी गेंदबाज तीनों ही प्रारूप में भारत के लिए 100 या उससे अधिक विकेट नहीं ले पाया है. अगर जस्सी ऐसा करते हैं तो वह भारत के लिए तीनों प्रारूप में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में खासा कमाल नहीं किया है. उन्होंने अब तक 2 पारियों में 2 विकेट लिए हैं. दूसरे मैच में उन्होंने 2 विकेट, जबकि तीसरे मैच में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख पाएंगे IND vs AUS के चौथे T20I मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए डिटेल्स
पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ने का मौका
इसके अलावा चौथे मैच में भी जसप्रीत बुमराह के पास सईद अजमल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. वह ऐतिहासिक कारनामा करने से केवल एक विकेट दूर हैं. बुमराह ने अब तक 17 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की कप्तान ‘हिटलर’! साथी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम में करती हैं मारपीट? हो गया खुलासा










