---विज्ञापन---

380 कैरेट के डायमंड वाली ड्रेस पहनकर जैक पॉल ने दी माइक टायसन को मात, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Jake Paul beats Mike Tyson: यूट्यूबर से बॉक्सर बने जैक पॉल ने शनिवार को टेक्सास में हुए ऐतिहासिक मैच में दिग्गज माइक टायसन को मात दी। इस मैच में पॉल ने करोड़ों की कीमत वाली हीरो से जड़ी ड्रेस पहनी थी, जिसमें 380 कैरेट के डायमंड का इस्तेमाल हुआ था।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 16, 2024 15:36
Share :
Jack Paul Mike tyson
Jack Paul Mike tyson

Jake Paul beats Mike Tyson: यूट्यूबर से बॉक्सर बने जैक पॉल ने शनिवार को टेक्सास में हुए ऐतिहासिक मैच में दिग्गज माइक टायसन को मात दी। पॉल ने दिग्गज मुक्केबाज से पहले 2 राउंड हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने नाम किया। पॉल ने इस मैच को 80-72, 79-73 और 79-73 से जीता। इस मैच में पॉल ने करोड़ों की कीमत वाली हीरों से जड़ी ड्रेस पहनी थी, जिसमें 380 कैरेट के डायमंड का इस्तेमाल हुआ। टायसन 19 साल के लंबे अंतराल के बाद रिंग में वापसी कर रहे थे, जबकि मैच से पहले पॉल का रिकॉर्ड 10-1 का था। इस साल जून में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होने वाला था, लेकिन टायसन के बीमार होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।


यह भी पढ़ें: चारों खाने चित हुए दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन, हाईवोल्टेज मैच में जैक पॉल ने दर्ज की जीत

इंस्टाग्राम पर पॉल ने अपने हीरे जड़े बॉक्सिंग शूज और शॉर्ट्स को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस आउटफिट में 380 कैरेट के असली हीरे लगे हैं और इसमें मशहूर स्ट्रीट आर्टिस्ट एलेक मोनोपोली द्वारा पेंट किया गया एक कस्टम पीस भी शामिल है, जो बोर्ड गेम कैरेक्टर ‘मिस्टर मोनोपोली’ को अपने काम में शामिल करने के लिए मशहूर हैं। पॉल ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, “अब तक का सबसे महंगा बॉक्सिंग आउटफिट। 380 कैरेट। @alecmonopoly द्वारा पेंट किया गया।’

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में पॉल ने एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया था कि वह टायसन के खिलाफ अपनी खास ड्रेस के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। यहां उन्होंने कहा था कि फाइट के लिए उनकी जो ड्रेस है, वो बॉक्सिंग के इतिहास की सबसे महंगी ड्रेस है, जिसकी कीमत एक मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े आठ करोड़ रूपये है।

बता दें कि 58 साल के टायसन ने लगभग दो दशकों बाद पहली बार रिंग में वापस की। दूसरी ओर पॉल ने 2020 में अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत छह लगातार जीत के साथ की। पॉल को एकमात्र हार फरवरी 2023 में टॉमी फ्यूरी के खिलाफ मिली थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने लगातार चार मैच अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: कौन हैं जैक पॉल? जिन्होंने दिग्गज माइक टायसन को रिंग में चटाई धूल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 16, 2024 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें