Kunal Singh Rathore: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौर 24 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में RCB के खिलाफ होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं। राठौर इस सीजन से ही RR की टीम में शामिल हैं, लेकिन अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। राजस्थान की टीम इस सीजन में लगातार संघर्ष कर रही है, और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने कुणाल राठौर को मौका देने का फैसला किया है ताकि वो इस बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखा सकें।
कुणाल सिंह राठौर कौन हैं?
कुणाल सिंह राठौर राजस्थान से आने वाले एक होनहार युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में।
वो विकेट के पीछे शांत और भरोसेमंद रहते हैं और साथ ही आक्रामक शॉट्स खेलने की भी क्षमता रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है।
राठौर राजस्थान की रणजी ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की अपनी कला दिखाई है।
अब जब संजू सैमसन उपलब्ध नहीं हैं तो RR को एक अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत थी। ऐसे समय में राठौर को टीम में शामिल करना RR के लिए एक अहम फैसला है। उनकी स्ट्राइक रोटेट करने और गैप्स में रन बनाने की क्षमता, खासकर RCB जैसे मजबूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ, टीम के मिडिल ऑर्डर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है, जो कुणाल राठौर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर राठौर अपने डेब्यू का दबाव संभाल लेते हैं और पिच की अनुकूल स्थिति का सही इस्तेमाल करते हैं तो वो राजस्थान रॉयल्स के इस सीज़न को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।