IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस बार नए कप्तान के साथ सीजन-18 में उतरने वाली है। रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान हैं। नए सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी ने हर साल की तरह इस साल भी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया। जहां आरसीबी के सभी खिलाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार को पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों से एक खास इनाम भी मिला। वहीं, मंच से खड़े होकर विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की।
रजत को लेकर क्या बोले विराट?
आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने कहा रजत एक शानदार प्रतिभा वाला खिलाड़ी है। वह आरसीबी के लिए शानदार काम करेगा और टीम को आगे ले जाएगा। उसके पास वो सबकुछ है, जिसकी टीम को जरुरत है। उसको लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करनी है। इस बार उनके पास काफी शानदार टीम है और नए सीजन को लेकर भी वे काफी उत्साहित हैं। आप सभी उसका पूरा सपोर्ट करें।
Virat Kohli on Rajat Patidar, “The Guy gonna come next will lead you for long time. Give him all the Love you can.”#RCBUnbox #RCB #IPL2025 pic.twitter.com/DrMcLiPSug
— IPL 2025 (@ipl2025official) March 17, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या है RCB की ताकत और कमजोरी? एक क्लिक में जानें सबकुछ
रजत पाटीदार ने कही बड़ी बात
आगे आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा “विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद रही है। मैं खुश हूं कि मुझे टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्व करने की नई भूमिका मिली है।”
We’ll all rally behind you in this new chapter of yours as Captain of RCB, Rajat! 🫡
You got this! 🫶 pic.twitter.com/G8J8vLsxlg
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 17, 2025
KKR के साथ होगा पहला मैच
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। केकेआर भी इस बार नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के हर मैच का फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ, जियो ने दी फैन्स को बड़ी खुशखबरी