IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया, क्योंकि फैंस जो उम्मीद थी उसके मुताबिक फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी नहीं खरीदें। मेगा ऑक्शन में इस बार श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इनमें से किसी भी खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर भी टीम 3 मैच विनर खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाब रही, जो पहली बार आरसीबी के लिए खेलने वाले हैं। वहीं इन तीनों खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी आईपीएल में चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जिसके बाद फैंस को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को पहला खिताब दिला सकते हैं।
1. क्रुणाल पांड्या
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था। जिसको बाद इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भरोसा जताया। आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। टीम को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होगी। इसके अलावा क्रुणाल को भी आईपीएल का काफी अनुभव है। वे चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Experience, Balance and Power, the ultimate base,
Our Class of ‘25 is ready to embrace! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/4M7Hnjf1Di
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: हो गया तय! रोहित-गिल की वापसी पर इस पोजीशन पर खेलेंगे केएल राहुल
2. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, हालांकि पंजाब के लिए उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। जिसके चलते पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि आरसीबी के लिए इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Liam Livingstone is in his element! 💥💯
Surrounded by passionate fans, a pitch that plays to his strengths, and legends like Virat for company, he’s ready to set this season ablaze! 🔥#PlayBold pic.twitter.com/YohOnAyFr2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 30, 2024
3. फिल साल्ट
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट इस बार आरसीबी के लिए धमाल मचाने वाले हैं। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2024 में फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। केकेआर के लिए फिल साल्ट पिछले सीजन पारी की शुरुआत करते हुए दिखे थे। पिछले सीजन फिल साल्ट ने बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के समय में होगा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स