---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: RCB ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, बना दिया धांसू रिकॉर्ड

IPL 2025 में RCB ने वो कर दिखाया है, जो आज से पहले आईपीएल में कोई भी टीम नहीं कर सकी थी।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 28, 2025 07:46
Royal Challengers Bangalore

RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई रोमांचक पलों से भरपूर रहा है, लेकिन लीग में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उन्हीं के मैदान में हराकर आरसीबी अब आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने एक ही सीजन में घर के बाहर अपने सभी सात मैच जीते हैं।

आरसीबी ने इस सीजन में जहां अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उन्होंने विरोधी टीमों के होम ग्राउंड पर जाकर भी दमदार खेल दिखाया। टीम ने जिस तरह से दबाव की स्थिति में संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाकर रखा, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस उपलब्धि के साथ आरसीबी ने यह दिखा दिया है कि वह सिर्फ चिन्नास्वामी स्टेडियम की टीम नहीं है, बल्कि किसी भी परिस्थिति में जीतने की क्षमता रखती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: LSG vs RCB: आरसीबी से मिली करारी शिकस्त के बाद पंत ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई असली चूक

क्या RCB खत्म करेगी 17 साल का सूखा

इस जीत की लय और आत्मविश्वास के साथ आरसीबी अब प्लेऑफ में और भी खतरनाक बनकर उभर सकती है। फैन्स को उम्मीद है कि शायद इस बार टीम 17 साल का सूखा खत्म कर दे। आरसीबी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न सिर्फ उनके फैंस के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास में एक मील का पत्थर भी है।

पहले क्वालिफायर में पंजाब से भिड़ेगी टीम

लखनऊ को हराने और पहले क्वालिफायर का टिकट हासिल करने के बाद आरसीबी अब पंजाब किंग्स से 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में भिड़ेंगी। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम बाद में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी। जो भी इस मैच में जीत दर्ज करेगा, वह सीधे फाइनल मुकाबले में जगह बना लेगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

First published on: May 28, 2025 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें