---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 Points Table: राजस्थान को हराकर लखनऊ की टॉप 4 में एंट्री, मैच के बाद हुआ बड़ा उलटफेर

IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है। एलएसजी की टॉप 4 में एंट्री हुई है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 19, 2025 23:54

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान को 2 रनों से पराजित कर दिया। एलएसजी की ओर से गेंदबाजों ने कमाल किया था। इस मैच के बाद लखनऊ को अंक तालिका में फायदा हुआ। एलएसजी की टॉप 4 में एंट्री हो गई है, जबकि हार के बाद राजस्थान की हालत पतली हो गई है। मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है।

लखनऊ ने मारी टॉप 4 में एंट्री

इस मैच से पहले लखनऊ अंक तालिका में 8 अंक के साथ पांचवें नंबर पर थी। लेकिन राजस्थान को हराकर लखनऊ अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ 8 मैच में 5 जीत और  3 हार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ के पास अब 10 अंक हो गए हैं। टीम ने प्लेऑफ की रेस के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं राजस्थान को तगड़ा झटका लगा है। टीम 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ सातवें नंबर पर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ऐसा है टॉप 5 का हाल

आईपीएल 2025 अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात 10 अंक के साथ बनी हुई है। टीम ने 7 मैच में 5 जीत और 2 हार दर्ज की है। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर 2 पर है। तीसरे स्थान पर पंजाब 10 अंक के साथ विराजमान है। चौथे नंबर पर लखनऊ भी 10 अंक के साथ छलांग लगा चुकी है, जबकि आरसीबी 8 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।

आईपीएल 2025 अंक तालिका का ताजा अपडेट्स

टीम का नाम मैच जीते हारे टाई बिना परिणाम अंक नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 7 5 2 0 0 10 +0.984
दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 0 0 10 +0.589
पंजाब किंग्स 7 5 2 0 0 10 +0.308
लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.088
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 4 3 0 0 8 +0.446
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 0 0 6 +0.547
मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 +0.239
राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 0 0 4 -0.633
सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 0 0 4 -1.217
चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 0 0 4 -1.276

 

First published on: Apr 19, 2025 11:53 PM

संबंधित खबरें