IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा था। टीम की बल्लेबाजी हर मैच में संघर्ष करती हुई दिखाई दी। वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते शुरुआती कुछ मैचों की बाद ही पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। जिसके बाद एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी की थी। हालांकि टीम का प्रदर्शन भी नहीं सुधरा था। वहीं अब एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ की आईपीएल 2026 में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
गायकवाड़ की वापसी पर क्या बोले धोनी?
टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई में एक समारोह के दौरान बताया “पहले हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चिंतित थे, लेकिन अब मुझे टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी स्थिर दिख रहा है। रुतुराज गायकवाड़ को चोट लगी थी लेकिन अब वे वापसी करेंगे। उनकी वापसी से सीएसके की बल्लेबाजी और व्यवस्थित हो जाएगी।” धोनी ने संकेत दे दिए हैं कि एकबार फिर से सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा अगले सीजन के लिए ऑक्शन में सीएसके कुछ नए खिलाड़ियों पर भी दांव लगाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि “हमने आईपीएल 2025 में भी ढिलाई नहीं बरती थी, लेकिन कुछ कमियां थी जिनको हम अब दिसंबर में होने वाली नीलामी में दूर करने की कोशिश करेंगे।”
🚨💥💛 MS Dhoni at the MaxiVision Launch !!..
— TheXReplier (@ReplySensei) August 2, 2025
Dhoni – "Rutu will be back, and with the additions in the second half of tournament, our batting order looks sorted. Yes, there are a few holes to plug in – December mini auction will be key!" 🔥💛 pic.twitter.com/7wNwaokaLX
आईपीएल 2025 रहा था सबसे खराब सीजन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन आईपीएल 2025 उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ। इस सीजन सीएसके ने 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीते थे, जबकि 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते सीसके की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर रही थी। वहीं धोनी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी काफी आलोचना हुई थी। अब देखने वाली बात होगी कि नए सीजन में वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे?
ये भी पढ़ें:-एशिया कप 2025 के वेन्यू का हुआ ऐलान, यहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले