---विज्ञापन---

IPL इतिहास में RCB ने सबसे ज्यादा बार किया ये बड़ा कारनामा, CSK-MI रह गई पीछे

IPL 2025 Royal Challengers Bangaluru: आईपीएल इतिहास में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आजतक ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, लेकिन एक बड़ा कारनामा करने में आरसीबी सीएसके और मुंबई इंडियंस से भी आगे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 24, 2024 13:27
Share :
RCB
RCB

IPL 2025 Royal Challengers Bangaluru: आईपीएल के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये बड़ा कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करके दिखाया था। इस मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी ने 262 रन बनाए थे। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी आईपीएल इतिहास में एक बड़ा कारनामा सबसे ज्यादा बार कर चुकी है। जिसमें आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस भी पीछे रह गई हैं।

आरसीबी ने 4 बार किया ये बड़ा कारनामा

आरसीबी के जिस बड़े कारनामे की बात हम कर रहे हैं वो है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करना। सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करने के मामले में आरसीबी पहले स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी ने ये बड़ा कारनाम अभी तक 4 बार करके दिखाया है। आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने ये कारनामा 3 बार करके दिखाया है। जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 2-2 बार ही आईपीएल इतिहास में 10 विकेट से जीत हासिल कर पाई है।

---विज्ञापन---

भारत का पुणे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर करना क्या सही है फैसला?

View Results

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, अभी तक आरसीबी ने 256 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 121 मैचों में जीत और 128 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया बड़ा कारनामा

वहीं मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है जिसमे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। मुंबई इडियंस ने 16 सीजन में 261 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 142 मैचों में जीत और 115 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें;- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम शुरू, रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने दी खुली चेतावनी

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Oct 24, 2024 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें