---विज्ञापन---

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर से हो गई बड़ी चूक, RCB को हो गया फायदा

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर की एक छोटी सी गलती ने सबको हैरान कर दिया। एक खास खिलाड़ी को लेकर उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिसकी वजह से RCB की बड़ा फायदा हो गया। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 27, 2024 13:49
Share :
Swastik Chikara
Swastik Chikara

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 25 नवंबर को खत्म हुआ। इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन इस बार ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर से एक बड़ी गलती हो गई। यह गड़बड़ी तब हुई जब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ओपनर स्वास्तिक चिकारा के लिए बोली लगाई जा रही थी। मल्लिका ने दिल्ली के मैनेजमेंट की बोली को नजरअंदाज कर दिया और चिकारा को RCB की टीम में शामिल कर दिया।

rcb

---विज्ञापन---

दिल्ली को नुकसान, RCB को फायदा

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने बाद में बताया कि उन्होंने स्वास्तिक चिकारा के लिए बोली लगाने के लिए पैडल उठाया था, लेकिन मल्लिका ने इसे नोटिस नहीं किया। गलती का एहसास होने पर मल्लिका ने अपनी भूल स्वीकार की लेकिन तब तक निर्णय हो चुका था। 19 साल के अनकैप्ड बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को RCB ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे दिल्ली को बड़ा नुकसान हुआ, जबकि विराट कोहली की टीम RCB को इस गड़बड़ी का फायदा मिल गया।

Swastik Chikara

---विज्ञापन---

कौन है स्वास्तिक चिकारा

स्वास्तिक चिकारा एक प्रतिभाशाली ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2024 में यूपी-T20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 पारियों में 49.9 के औसत के साथ सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे। उनकी इस प्रतिभा के चलते कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं। हालांकि, मेगा ऑक्शन में हुई गलती की वजह से वे सीधे RCB का हिस्सा बन गए। अब देखना होगा कि स्वास्तिक चिकारा IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को कितना फायदा पहुंचाते हैं।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 27, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें