LSG vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, जहां पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। 18वे सीजन का यह 26वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
Match 26. LSG XI: A. Markram, H. Singh, R. Pant (c/wk), N. Pooran, D. Miller, D. Rathi, A. Samad, S. Thakur, A. Deep, A. Khan, R. Bishnoi. https://t.co/VILHBLEerV #LSGvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की इस महिला क्रिकेटर को डेट कर रहे मैट हेनरी? फैंस के मन में उठा सवाल
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज।
Match 26. GT XI: S. Gill (c), J. Buttler (wk), S. Sudharsan,S. Rutherford, S. Khan, S. Kishore, W. Sundar, R. Tewatia, R. Khan, A. Khan, M. Siraj. https://t.co/VILHBLEMht #LSGvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 4 बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि केवल एक ही बार लखनऊ को जीत नसीब हुई है। इस तरह से मैच में गुजरात का पलड़ा भारी है। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो गुजरात इस समय आठ पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। टीम को रविवार को बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने चोट की वजह से टीम छोड़ दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हो सकती है पृथ्वी शॉ की एंट्री, धोनी की कप्तानी में मिलेगी नई लाइफलाइन?