---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: जोरदार खेल दिखा रही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ धांसू खिलाड़ी

Lockie Ferguson: पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 15, 2025 10:17
Punjab Kings

Lockie Ferguson IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब टीम को बड़ा झटका लगा है, जो इस सीजन शानदार खेल दिखा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘बॉलिंग अटैक बढ़िया लग रहा है’, अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करने के बाद धोनी ने दिया शॉकिंग बयान

फर्गुसन को हैदराबाद के खिलाफ लगी थी चोट

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान छठे ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद फर्ग्यूसन ने बॉलिंग रोक दी थी, जहां उन्हें बाएं पैर के कूल्हे के नीचे की ओर दर्द से जूझते हुए देखा गया था। फिजियो से बातचीत के बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और दोबारा गेंदबाजी करने नहीं लौटे। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था और आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

कौन ले सकता है फर्गुसन की जगह?

पंजाब किंग्स के पास न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट सहित कुछ अन्य ऑप्शन भी हैं। इसके अलावा टीम में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई भी हैं। पंजाब में भारतीय खिलाड़ियों के रूप में विजयकुमार वैशाक जैसा खिलाड़ी भी है। वैशाक ने इस सीजन एक ही मैच खेला है और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

फर्गुसन का बाहर होना पंजाब के लिए बड़ा झटका

नवंबर 2024 के बाद से यह फर्ग्यूसन की तीसरी चोट है। फरवरी में यूएई में ILT20 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। पिछले साल के आखिर में पिंडली की चोट के कारण वे श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनका ना होना पंजाब की बॉलिंग अटैक के लिए बड़ा झटका है, जिसने अब तक अपने पांच में से चार मैचों में 200 से ज्यादा रन दिए हैं।

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: ‘स्ट्राइक देंगे तो तुम…’ धोनी-दुबे पर की गई सूर्यकुमार यादव की मजाकिया पोस्ट वायरल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 15, 2025 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें