IPL 2025: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पडाव पर है। प्लेऑफ की चार टीम तय हो चुकी है और पंजाब किंग्स क्वालीफायर 1 खेलने के लिए तैयार है। वहीं आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होने वाला है इस मैच से तय होगा कि क्या आरसीबी क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी या एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से होगा सामना? प्लेऑफ की चार टीमों की बात करें तो पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपनी-अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं अब फाइनल में किन टीमों के बीच मुकाबला होगा उसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने जियोस्टार पर बोलते हुए कहा “पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाकर प्लेऑफ में जगह बनाई। पंजाब की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। अर्शदीप सिंह ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया ये इस बात का संकेत है कि वे आगे के अहम मैचों में बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच ही होगा।”
The KimAppa show with Jarrod Kimber and Robin Uthappa | Ep 9 | #ipl2025 #cricket https://t.co/MupQR8OEOA
---विज्ञापन---— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) May 27, 2025
आरसीबी को लेकर उथप्पा ने कहा “जोश हेजलवुड के वापस आने से मुझे काफी खुशी है। उसके टीम में होने से आरसीबी को काफी मजबूती मिलेगी। हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी शुरू कर दी है वहीं विराट कोहली को चेस मास्टर की भूमिका निभानी होगी। उनको 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने की जरुरत है अगर वो ऐसा करता है तो सामने वाली टीम दबाव में आ जाएगी।”
टॉप-2 में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
आरसीबी को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी, ऐसे में एलएसजी के खिलाफ आरसीबी को हर हाल में जीत चाहिए अगर उसको टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करनी है। हालांकि आरसीबी के लिए भी ये उतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि एलएसजी अच्छी लय में है और उसने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: अगर बारिश से मैच हुआ रद्द, तो क्या आरसीबी टॉप-2 में पहुंच पाएगी?