---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सामने कड़ी चुनौती, आसान नहीं होने वाली प्लेऑफ की राह

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स वैसे तो प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही है लेकिन उसके लिए आगे राह उतनी आसान नहीं होने वाली है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 14, 2025 08:43
IPL 2025 Delhi Capitals
IPL 2025 Delhi Capitals

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 की शुरुआत फिर से 17 मई को होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब टूर्नामेंट का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। अभी आईपीएल 2025 में 17 मैच बचे हैं लीग मैचों के लिए 6 वेन्यू तय हो चुके हैं जबकि प्लेऑफ मैचों के वेन्यू अभी सामने नहीं आए हैं। दूसरी तरफ प्लेऑफ की रेस भी काफी रोमांचक दिख रही है। 3 टीमें फिलहाल प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है, लेकिन 7 टीमों में अभी जंग छिड़ी है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की रेस काफी चुनौतियों से भरी रहने वाली है। दिल्ली कैपिटल्स के अगले तीनों मैच मजबूत टीमों के खिलाफ होने वाले हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के सामने बड़ी चुनौती

अभी तक आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच खेले हैं। जिसमें से दिल्ली को 6 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच रद्द हो गया था। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। अब दिल्ली के लिए तीनों मैच जीतने काफी जरुरी हो गए है, लेकिन ये अक्षर पटेल की टीम के लिए उतना आसान नहीं होने वाला है। दिल्ली के अगले तीन मैच गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के साथ होने वाले हैं। ये तीनों टीमें टॉप-4 में बनी हुई हैं और कमाल की लय में दिखाई दे रही है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन तीनों टीमों से पार पाना काफी मुश्किल होने वाला है।

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स के मैचों का शेड्यूल

18 मई बनाम गुजरात टाइटंस (दिल्ली)
21 मई बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई)
24 मई बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)

फिर से होगा दिल्ली बनाम पंजाब का मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को धर्मशाला में रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस मैच में पंजाब किंग्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली थी। अब ये मैच दोबारा से 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 3 साल बाद टीम में अचानक हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, कहीं आप भूल तो नहीं गए नाम

First published on: May 14, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें