IPL 2025 DC vs MI: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों सीजन-18 की पहली हार का सामना करना पड़ा। एक समय लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आसानी से मैच को जीत लेगी, लेकिन 19वें ओवर में लगातार तीन रन आउट होने से ये मैच उनके हाथ से चला गया। वहीं मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को मैच प्रेजेंटर के साथ मजे करते हुए देखा गया, हार के बाद भी अक्षर चिल मूड में दिखाई दिए।
अक्षर ने ऐसे लिए मैच प्रेजेंटर के मजे
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद जब मुरली कार्तिक ने अक्षर पटेल से पूछा कि आपके हिसाब से मैच कहां गया, इस पर हंसते हुए अक्षर ने जवाब दिया कि मैच मुंबई के पास गया। जिसके बाद मैच प्रेजेंटर को भी हंसते हुए देखा गया। अक्षर पटेल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Chad Axar Patel 😂😂pic.twitter.com/ebJkT2cBO0
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) April 13, 2025
---विज्ञापन---
मैच में फ्लॉप साबित हुए अक्षर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ये खिलाड़ी ने गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल कर पाया। गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने 2 ओवरों में 19 रन खर्च किए थे और उनको कोई सफलता नहीं मिली थी, इसके बाद बल्लेबाजी में अक्षर 9 रन बनाकर आउट हुए।
This is Unhuman thing to do Axar Patel .#DCvsMI #MIvsDC pic.twitter.com/b2HXyp4KUo
— HomeLander_Raj (@RajHomelander) April 13, 2025
दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स का ये पांचवां मैच था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विपराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई थी। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली थी। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए करन शर्मा ने 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- DC vs MI: करुण नायर के साथ हुई बुमराह की नोकझोंक, तो रोहित शर्मा ने ऐसे लिए मजे