CSK Playoff Scenario: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत खस्ता है, जहां टीम अब तक सात मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम की अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की धुंधली उम्मीदें जिंदा हैं और अगर ऐसा होता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। टीम ने अब तक नौ मैच खेले हैं और इसमें से सिर्फ दो ही जीते हैं, जबकि सात हारे हैं।
टीम को मिड सीजन अपने नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा, जो चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद एक बार फिर से धोनी को कप्तानी सौंपी गई। सीएसके इस समय दस टीमों के पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है, जहां टीम के खिलाड़ियों में मैच जीतने के इरादे की कमी साफ दिख रही है। टीम को अब अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल दिखाते हुए अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे।
Almost Impossible for CSK to reach playoffs 💔
DC , RCB, PBKS, one maiden trophy loading 🤗 pic.twitter.com/iFcrLXg9e3
---विज्ञापन---— ʏᴏɢᴇsʜ (@ImYogesh_off) April 25, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे’, एक और हार ने किया एमएस धोनी का दिमाग खराब
सिर्फ जीतने से नहीं बनेगी CSK की बात
टीम की इससे ही बात नहीं बन जाएगी, जहां उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। धोनी की टीम के खाते में इस समय चार पॉइंट्स हैं और वह अगर अपने अगले पांचों मैच जीत जाती है तो उसके 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम को दूसरी टीमों पर नजर रखनी होगी।
CSK को बढ़ाना होगा नेट रन रेट
पिछले साल 14 पॉइंट्स के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। टीम आरसीबी को देखकर ही अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पाल रखी है। इसकी वजह से टीम आगे चाहेगी कि पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपने ज्यादातर मैच जीतें, जिससे उसका काम बन सके। सीएसके को जीत के साथ-साथ अपना नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा क्योंकि फिलहाल उसका नेट रन रेट सबसे खराब है, जो कि (-1.302) है।
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: ‘हम भी भारत में नहीं खेलना चाहते’, टेंशन के बीच पाकिस्तान की खिलाड़ी ने दिखाई हेकड़ी