IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है। अभी तक टीम ने 6 मैच खेल लिए है, लेकिन जीत सिर्फ एक ही मैच में मिल पाई है। केकेआर के खिलाफ सीएसके को बीते दिन सीजन-18 की लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में थी लेकिन धोनी भी टीम की किस्मत को नहीं बदल पाए। दूसरी तरफ अब सीएसके पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है, लेकिन अभी भी ये टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK
आईपीएल 2025 के पांच मैचों में सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ने की थी, जिसके बाद चोट के चलते ये खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया है। अब सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे हैं। सीएसके को इस सीजन अपने पहले ही मैच में जीत मिली थी, उसके बाद से लगातार टीम हार रही है। फिलहाल 2 अंक के साथ सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। फिलहाल सीएसके का रनरेट -1.554 का रहा। यहां से सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन अभी भी टीम पहुंच सकती है।
Game set and done in a thumping style ✅@KKRiders with a 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 to remember as they secure a comprehensive 8️⃣-wicket victory 💜
Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGiUFV#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/dADGcgITPW
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
फिलहाल सीएसके के पास 8 मैच बचे हैं। जिसमें से टीम को 7 मैच जीतने होंगे जो काफी मुश्किल होने वाला है। 7 मैच जीतने के बाद सीएसके के 16 अंक हो जाएंगे और किसी भी टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं। ऐसे में अभी सीएसके के पास मौका बचा है।
लगातार मिली 5 हार
केकेआर के खिलाफ सीएसके को इस सीजन की लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी की टीम महज 103 रन ही बना पाई थी। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली थी। वहीं केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
Innings Break!#KKR produce a bowling and fielding masterclass to restrict #CSK to their lowest total at home 🔥💜
Drop an emoji 👇 to describe KKR’s performance!
Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/H2b6ZwDvMq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
इसके बाद 104 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 44, क्विंटन डी कॉक ने 23, अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: विजय शंकर के कैच छोड़ने पर सुरेश रैना ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल