---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: CSK ने किया रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 17 साल के ‘लड़के’ ने मारा मोर्चा

Ruturaj Gaikwad: कोहनी में लगी चोट के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। टीम ने अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 14, 2025 09:14
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad Replacement: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, जहां 17 साल के आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए गायकवाड़ की जगह सीएसके में शामिल होंगे। मुंबई के बल्लेबाज म्हात्रे को इससे पहले गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगने के कुछ ही दिन बाद 4 अप्रैल को मिड-सीजन ट्रायल के लिए बुलाया गया था। हालांकि, म्हात्रे तुरंत टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे म्हात्रे

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके ने 13 अप्रैल को गायकवाड़ की जगह म्हात्रे को शामिल करने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई के सलामी बल्लेबाज के 20 अप्रैल को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सीएसके कैंप में शामिल होने की संभावना है। सीएसके मैनेजमेंट के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ जाएंगे।’

यह भी पढे़ं: IPL 2025: विराट की सुरक्षा में भारी चूक, मैदान में घुसा फैन, भागते दिखे कोहली

गायकवाड़ को राजस्थान के खिलाफ लगी थी चोट 

बता दें कि गायकवाड़ को 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी। वह 5 और 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ दो और मैच खेलने गए। हालांकि, केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल के मुकाबले से पहले एमआरआई स्कैन में कोहनी में फ्रैक्चर का पता चलने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

ऐसा है म्हात्रे का करियर

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ भी इस रेस में थे, लेकिन टीम ने आयुष को चुना। म्हात्रे ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर 176 रन का है। इसमें 2 शतक और 1 फिफ्टी शामिल रही है। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 फिफ्टी शामिल हैं।

यह भी पढे़ं: IPL 2025: अक्षर पटेल को लगी दोहरी चपत, पहले टीम हारी अब BCCI ने दी 12 लाख की सजा

First published on: Apr 14, 2025 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें