Ashish Nehra Angry: आईपीएल 2025 में मंगलवार को फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिला, जहां गुजरात टाइटंस ने लगातार छह मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में तीन विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच को कई बार रोकना पड़ा। मैच में एक मूमेंट ऐसा भी आया, जब गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा काफी गुस्से में दिखे।
बारिश के चलते देर रात फिर से मैच रोका गया, जिससे सभी अपनी सीटों पर बैठे रहे। मैच को फिर से शुरू करने का समय पहले 12:09 बजे से बदलकर 12:25 बजे और फिर 12:30 बजे कर दिया गया। नेहरा इस बात से नाराज थे कि अंपायर मैच को फिर से शुरू करने में काफी समय ले रहे थे, जबकि ऐसा लग रहा था कि बारिश रुक गई है। नेहरा की तरह गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया भी गुस्से में नजर आए।
Rahul Tewatia saying where is rain.
– Ashish Nehra is furious. pic.twitter.com/Xfk2ddfLQH
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: शुभमन गिल ने एक साथ दिया विराट-रोहित को झटका, पहना नंबर-1 का ताज
गुजरात को आखिरी ओवर में बनाने थे 15 रन
सभी खिलाड़ी दूसरे बारिश के ब्रेक के बाद 12:25 बजे के बाद मैदान पर लौटे और गुजरात टाइटन्स के सामने 147 रनों का टारगेट रखा गया। टाइटंस को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में तेवतिया ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चौका और गेराल्ड कोएट्जी ने छक्का लगाया। चाहर ने इसके बाद नो बॉल फेंकी, जिस पर दो रन बन गए। कहानी में एक और मोड़ तब आया, जब स्कोर बराबर होने पर चाहर ने कोएट्जी को आउट कर दिया।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई
इसके बाद गुजरात को आखिरी बॉल पर जीत के लिए एक रन चाहिए था। यहां अरशद खान ने चाहर की गेंद पर सामने की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, साथ ही मुंबई इंडियंस का लगातार छह जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में अब ऐसे पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, GT से मिली हार के बाद बना ये समीकरण