---विज्ञापन---

IPL 2024: युजवेंद्र चहल को RCB ने क्यों नहीं खरीदा? टीम निदेशक ने बताई सबसे बड़ी गलती

IPL 2024 Yuzvendra Chahal: आईपीएल में फिलहाल युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इससे पहले चहल आरसीबी के लिए खेला करते थे लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने चहल को रिलीज कर दिया था और फिर खरीदा भी नहीं था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 23, 2024 20:45
Share :
ipl 2024 yuzvendra chahal Royal Challengers Bengaluru IPL 2022 auction
ipl 2024 yuzvendra chahal Royal Challengers Bengaluru IPL 2022 auction

IPL 2024 Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2011 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ की थी। इसके बाद चहल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2014 में 10 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था। आरसीबी के लिए चहल ने साल 2021 तक क्रिकेट खेला।

इसके बाद चहल को आरसीबी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। हालांकि चहल को बोला गया था कि फ्रेंचाइजी उनको ऑक्शन में खरीद लेगी लेकिन ऐसा हो न सका। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने चहल पर भरोसा जताते हुए 6.5 करोड़ में खरीदा था। वहीं अब आरसीबी टीम के निदेशक ने बताया है कि आखिर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी चहल को क्यों नहीं खरीद पाई थी।

---विज्ञापन---

सामने आई चहल को नहीं खरीदने की वजह

जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा से बातचीत करते हुए आरसीबी के पूर्व क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने बताया कि चहल को नहीं खरीदने का फैसला हमारा अब तक का सबसे गलत फैसला है। चहल सबसे शानदार गेंदबाज है। हम चहल को खरीदना चाहते थे लेकिन कई बार आपको ये तय करना होता है कि आप किसको खरीदना है। हम चहल और हर्षल पटेल को खरीदना चाहते थे। लेकिन फिर नीलामी की बारी आई जिसमें चहल नंबर 65 पर थे। क्योंकि हम पहले काफी सारे खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके थे और हमारी रुचि चहल में ही थी लेकिन दूसरे विकल्प के रूप में हमारी नजरे हसरंगा पर भी थी, जिसपर हमने बोली लगाई और वो हमे मिल गया। जिसके बाद हम चहल को नहीं खरीद सकते थे। टीम के निदेशक भी चहल को नहीं खरीदने वाले अपने फैसले को अब तक का सबसे गलत फैसला मानते है।

राजस्थान के लिए चहल कर रहे कमाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम में जबसे चहल शामिल हुए हैं तबसे हर सीजन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। राजस्थान के लिए खेलते हुए अपने पहले ही सीजन में चहल ने 27 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान एक बार उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं इस सीजन भी अभी तक चहल ने कमाल की गेंदबाजी की है। इस सीजन अभी तक खेले गए 8 मैचों में चहल 13 विकेट चटका चुके हैं। चहल फिलहाल पर्पल कैप के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल का सपना हुआ पूरा, महान खिलाड़ी को सामने देख खुशी का नहीं रहा ठिकाना

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘अरे भाई केला तो आराम से खाने दो…’ विराट कोहली के वीडियो पर फैंस का मजेदार रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 23, 2024 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें