Yashasvi Jaiswal Brian Lara: किसी भी खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह इतिहास रचने के बाद अपने आइडल को सामने देख सके, उससे बात कर सके। जी हां, प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर में शानदार शतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज का इस शतक के बाद सपना पूरा हुआ। इसका वीडियो रॉयल्स ने अपने एक्स से पोस्ट किया है।
यशस्वी ने ब्रायन लारा को लगा लिया गले
दरअसल, यशस्वी जायसवाल मैच के बाद वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से मिले। संजू सैमसन के साथ खड़े लारा के पास यशस्वी दौड़कर आए और उन्हें कसकर गले लगा लिया। वीडियो में दोनों को बातचीत करते देखा जा सकता है।
Look who came running to Brian Lara after a match-winning 100 💗💗 pic.twitter.com/BvuLweLolG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2024
---विज्ञापन---
कैमरे में कैद हुआ दिल जीतने वाला मोमेंट
पहली मुलाकात में यशस्वी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खुशी से लबरेज जायसवाल ने लारा से पूछा- आप कैसे हैं? इस पर लारा ने कहा- मैं अच्छा हूं, धन्यवाद। इसके बाद यशस्वी यह कहते हुए सुने गए- फाइलनी…यानी अंतत: आपसे मिल लिया। रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- देखिए, मैच जिताने वाली 100 रन की पारी के बाद ब्रायन लारा के पास कौन दौड़ता हुआ आया? इस वीडियो के सामने आने फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने दो बेहतरीन बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: यशस्वी जायसवाल ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
ब्रायन लारा ने की यशस्वी की तारीफ
वहीं ब्रायन लारा ने मैच के बाद यशस्वी जायसवाल की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा- सच तो यह है कि वह अपना समय ले रहा है। वह बेहतरीन शॉट्स खेल रहा है। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा- उसके पास ऐसी सभी चीजें हैं। उसे किसी भी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। यशस्वी जायसवाल का समय लेकर गेंदबाजों पर हावी होना और परिपक्वता दिखाना, यशस्वी के बारे में मुझे यही सब पसंद है। आपको बता दें कि इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया था। ये वीडियो भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा।
ये भी पढ़ें: RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, राजस्थान की जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी