Hardik Pandya: IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक बेहद शर्मनाक रहा है। टीम ने 8 मैच खेले हैं और 3 में उन्हें जीत मिली है। मुंबई इंडियंस को 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब टीम को लगभग हर मैच जीतना होगा। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस सीजन फीके नजर आ रहे हैं। अब तक सभी 10 कप्तानों में उनका प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा है।
हार्दिक ने बनाए हैं सिर्फ 151 रन
हार्दिक पांड्या ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में 21.57 की औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है। उन्होंने लीग में अब तक 4 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक 17वें सीजन में अब तक सबसे कम रन बनाने वाले कप्तान हैं। अन्य कप्तानों के प्रदर्शन की बात करें तो CSK के कैप्टन रुतुराज गायकवाड़ ने 7 मुकाबलों में 241 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई हैं।
A tough outing on the road but Paltan’s support was as always spot on 💙➡️ https://t.co/6BYHrtGdCt
Catch it all on #MIDaily now, available on our website and the MI app! 📹#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/SDozZMKpEt
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2024
संजू सैमसन ने बनाए सर्वाधिक रन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 8 मुकाबलों में अब तक 298 रन बना चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत ने 254 रन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 239 रन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 314 रन, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 190 रन, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 286 रन और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 152 रन बनाए हैं। धवन ने अब तक 5 ही मैच खेले हैं। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे, ऐसे में सैम करन PBKS का नेतृत्व कर रहे हैं।
सभी 10 टीमों के कप्तानों का अब तक प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या (MI): 151 रन, 4 विकेट
रुतुराज गायकवाड़ (CSK): 241 रन
शुभमन गिल (GT): 298 रन
ऋषभ पंत (DC): 254 रन
पैट कमिंस (SRH): 9 विकेट
फाफ डु प्लेसिस (RCB): 239 रन
संजू सैमसन (RR): 314 रन
श्रेयस अय्यर (KKR): 190 रन
शिखर धवन (PBKS): 152 रन
केएल राहुल (LSG): 286 रन
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए अब भी आसान है प्लेऑफ की राह, बस जीतने होंगे इतने मैच
ये भी पढ़ें: रोहित के बाद कौन होगा T20 कप्तान? पूर्व दिग्गज ने हार्दिक-सूर्या का नहीं…किसी और का लिया नाम