IPL 2024 SRH vs MI: आईपीएल 2024 में आज यानी 27 मार्च को मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। एक बार फिर से हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाला है तो वहीं रोहित फिर से हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
पहले मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के दौरान कई बार रोहित शर्मा को हार्दिक को समझाते हुए देखा गया लेकिन हार्दिक उनकी बात पर इतना ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हार्दिक की जमकर क्लास भी लगाई थी।
क्या आज मानेंगे हार्दिक, रोहित की बात?
पहले मैच में कप्तानी के दौरान हार्दिक काफी एक्टिव दिख रहे थे। इस दौरान पांड्या को रोहित शर्मा की फील्डिंग भी चेंज करते हुए देखा गया था। जो फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुंबई इंडियंस के मैच से पहले फैंस बोल रहे हैं कि क्या इस मैच में हार्दिक पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात मानेंगे। अगर हार्दिक ने इस मैच में नहीं मानी रोहित की बात तो आज फिर मिलेगी मैच में मात।
Toolkit for #SRHvsMI today :
---विज्ञापन---If MI loses: Captain Pat Cummins owned Rohit Sharma again
If MI wins: Captain Hardik Pandya would have won us the World Cup. pic.twitter.com/WDd8DSTZqy
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) March 27, 2024
मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोल हुए हार्दिक
पहले मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हार्दिक पांड्या को काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। स्टेडियम में बैठे दर्शक हार्दिक को देखकर रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे। इतना ही जिस तरह से इस मैच में हार्दिक का रोहित के प्रति स्वभाव रहा है उससे फैंस बेहद नाखुश थे।
Bc Some of Rohit Sharma fans from Maharashtra went to Watch the match at Ahmedabad to troll Chapri Hardik Pandya 😭😭😭
Can’t wait to see more trolling of chapri in Wankhede stadium 🏟️🏟️
— Shubham 𝕏 (@DankShubhum) March 27, 2024
जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। वहीं पहले ही मैच में हार्दिक भी फ्लॉप भी साबित हुए थे। गेंदबाजी करते हुए पांड्या ने पहले मैच में तीन ओवर में 30 रन खर्च किए थे और उनको कोई विकेट भी नहीं मिला था। इसके बाद बल्लेबाजी में भी हार्दिक महज 11 रन बना पाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: होम ग्राउंड पर मुंह छिपाते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या! रोहित के फैंस बना रहे खास प्लान
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए क्यों जरूरी हैं सूर्यकुमार यादव? यहां जान लीजिए सभी कारण
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विदेशी ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी प्लेऑफ के दौरान छोड़ देंगे फ्रेंचाइजी का साथ! जानिए वजह