IPL 2024 Rishabh Pant Fitness: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। पंत ने बतौर कप्तान आईपीएल में बल्लेबाजी और कीपिंग का इतना बेहतरीन तालमेल किया है कि चयनकर्ताओं को उनको टीम में लेना ही पड़ा। लेकिन टीम में शामिल होने के लिए पंत ने भी बहुत ज्यादा मेहनत की है।
ऋषभ ने जहां अपने खेल में काफी सुधार किया है, तो वहीं उन्होंने अपने वजन को भी काफी कम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत ने पिछले 4 महीनों में 16 किलो वजन घटाया है। इसके लिए पंत ने अपने पसंद के खाने से समझौता किया है। तब जाकर वह फिट हो पाए और आईपीएल के बाद टी20 टीम में अपनी जगह बना पाए हैं।
Rishabh Pant has the most dismissals, 14 as a WK, more than every other WK. Sanju Samson has only done 7. Pant deserves to be in the WC playing 11 for all the hard work he has done after his knee-breaking accident & being the India's Best WK.🕸 pic.twitter.com/eymGNtIYNr
— GabbaConqueror (@the_unbent21) May 1, 2024
---विज्ञापन---
फ्राइड चिकन, रसमलाई और बिरयानी को छोड़ा
एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी करना ऋषभ पंत के बेहद मुश्किल कामों में एक था। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मौत को मात देने वाले पंत मात्र डेढ़ साल बाद ही मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इसके लिए पंत ने बड़ा त्याग किया। पंत ने अपने फेवरेट फूड फ्राइड चिकन, रसमलाई और बिरयानी को छोड़ दिया। ताकि उनका वजन कम हो सके और वो मैदान पर फुर्ती के साथ दौड़ लगा सकें। बताया जा रहा है कि पंत ने दिसंबर के लास्ट में बिना कैलोरी वाला खाना खाया। हालांकि पंत के लिए ये बेहद टफ टास्क था, लेकिन मैदान में वापसी करने के लिए ये जरूरी था।
No Rishabh Pant fan will scroll without liking this tweet. ❤️ pic.twitter.com/ksKKw1pVpK
— anxnd (@slogg_sweep) April 24, 2024
इलैक्टॉनिक्स गैजेट से बनाई दूरी
ये भी कहा जा रहा है कि पंत का जो वजन 16 किलो वजन कम हुआ है। वो उनके सख्त नींद नियम के कारण से हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो उसमें दावा किया गया है कि पंत रात 11 बजे के बाद फोन, टीवी और आईपैड को छूते भी नहीं थे। जिससे वो अगले दिन सुबह ट्रेनिंग पर एक नई ताजगी के साथ काम करते थे।
Rinku Singh dropped from India's WC squad for Rishabh Pant who has failed in 66 T20Is!!
Rinku Singh in T20Is :
Innings – 15
Runs – 356
Avg – 89
Sr – 176.24Pant in T20Is :
Innings : 66
Runs : 987
Avg – 22.43
Sr – 126.54I won't support BCCI Team!!pic.twitter.com/tnUT9I3r3k
— Rajiv (@Rajiv1841) April 30, 2024
होटल छोड़ किराए के घर में रहे पंत
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिली है कि जिस दौरान ऋषभ पंत एनसीए में थे, इस दौरान वह होटल की जगह बेंगलुरु में एक किराए के घर में रहते थे। जहां पर उन्हें घर का बना मनपसंद खाना मिलता था। वहां पर उन्हें कम तेल और मसालों के साथ पसंदीदा चिली चिकन दिया जाता था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह, फैंस ने फिर निकाली भड़ास
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहले हार, फिर BCCI की मार; हार्दिक पांड्या पर मंडराया बैन का खतरा
Edited By