Did Match Referee Flip Toss Coin: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच काफी विवादों में चल रहा है। मुकाबला 2 दिन पहले ही खेला गया, लेकिन अभी तक इसको लेकर विवाद जारी है। इस मैच में पहले तो अंपायर के बार-बार गलत फैसले पर सवाल उठ रहे थे। मुकाबले में ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने आरसीबी के खिलाफ एक दो बार नहीं, बल्कि कुल 4 बार गलत फैसले दिए थे। इसको लेकर अंपायर को बैन करने की भी मांग उठ रही है। अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। टॉस के दौरान मौके पर तैनात मैच रेफरी पर टॉस वाला सिक्का पलटने का आरोप लगाया जा रहा है। रेफरी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने जबरदस्ती मुंबई को टॉस जिताया है, यह सिक्का आरसीबी के पक्ष में गिरा था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
In Today's match, everything is fixed..!
---विज्ञापन---1. Toss is fixed.
2. When it looks like a four but the umpire checks and doesn't give it.
---विज्ञापन---3. When MI has no reviews left, they appeal and the umpire decides to review the decision.
Cont…#MIvRCB #MIvsRCBpic.twitter.com/Dwe0oEUaNp pic.twitter.com/sl7wOp9JRy
— Virat👑Rocky✨️ (@Virat_Rocky18) April 11, 2024
ये भी पढ़ें:- MI vs CSK Playing 11: पथिराना और चाहर ने बढ़ाई चेन्नई की चिंता, क्या विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करेंगे हार्दिक?
यहां समझें क्या है पूरा माजरा
आरसीबी और एमआई के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी था। दोनों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति बहुत बुरी थी, ऐसे में उनकी चाहत थी कि इस मुकाबले को अपने नाम कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की जाए। मैच से पहले जब हार्दिक पांड्या और फाफ डु प्लेसिस टॉस के लिए पहुंचे, तो हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु इस मैच को आसानी से हार गया। अब मैच के बाद टॉस पर बड़ा बवाल छिड़ गया है। टॉस के दौरान मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ मौके पर थे। उनका टॉस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Fixed toss (2)#RCBvsMI #RCBvMI #MIvsRCB #MIvRCB pic.twitter.com/2tz6NqGMKF
— Oxygen 18 (@183of148) April 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mega Auction: RCB के नहीं… इस टीम के कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान का बड़ा दावा
आरसीबी फैंस निकाल रहे गुस्सा
इस वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि जवागल श्रीनाथ ने टॉस वाला सिक्का पलट दिया था। कैमरे में यह घटना कैद भी हुई है, लेकिन पिक्चर धुंधली होने के कारण यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है कि उन्होंने सिक्का पलटा है या फिर नहीं। लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सवाल जरूर खड़े होने लगे हैं। सोशल मीडिया फैंस इस वीडियो के आधार पर दावा कर रहे हैं कि मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के साथ एक बार नहीं, बल्कि कई बार चीटिंग किया है। फैंस का मानना है कि यह टॉस आरसीबी ने जीता था, लेकिन रेफरी ने सिक्का पलट दिया और टॉस का विजेता हार्दिक पांड्या को बता दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: भारतीय स्क्वॉड में MI के सर्वाधिक प्लेयर्स को जगह! जानिए अन्य फ्रेंचाइजी का हाल