IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर बेंगलुरु के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड पर होने वाला है, इसको लेकर फैंस और अधिक उत्साहित हो रहे हैं। इस मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जिससे बेंगलुरु के एक स्टार खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। खिलाड़ी को लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ खिलाड़ी का बाहर जाना तय माना जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं आरसीबी में किसे एंट्री मिलेगी।
These back-to-back matches at Namma Chinnaswamy have brought a grin on our skipper's face. 😃❤🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/3vPPM3bIXg
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MI की हार के बाद लपेटे में आए हार्दिक पांड्या, पूर्व दिग्गज ने कप्तानी पर उठाया सवाल
अगले मैच से किसका कटेगा पत्ता
आरसीबी को आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में जीत मिली थी, लेकिन फिर भी बेंगलुरु अगले मैच में खिलाड़ी को खिलाने की रिस्क नहीं ले सकती है। बता दें कि बेंगलुरु का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ, जिसे आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। बेंगलुरु की इस मैच में भी हार होनी पक्की लग रही थी, लेकिन आखिरी में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी के कारण आरसीबी ने मैच अपने नाम कर लिया था। ऐसे में बेंगलुरु अच्छी तरह समझ पा रही है कि अगर उन्हें अगला मुकाबला जीतना है, तो टीम में बदला काफी जरूरी है। बता दें कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से आरसीबी के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
When you lose the ball on the last ball of your innings 🫣
Tommy C and Suyash's reaction says it all! 😁#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/NgJecoz1wC
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: बीच सीजन बदल जाएगा MI का कप्तान? क्या हार्दिक की जगह फिर रोहित संभालेंगे कमान
खिलाड़ी ने प्रदर्शन से किया निराश
आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में बेंगलुरु ने जोसेफ को 11.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। टीम ने खिलाड़ी पर खूब भरोसा जताया था, लेकिन वह अभी तक उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 3.4 ओवर में 38 रन लुटाए थे। इस मैच में खिलाड़ी एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जोसेफ ने 4 ओवर में 43 रन लुटाए थे। ऐसे में अगले मुकाबले से खिलाड़ी को बाहर करना तय माना जा रहा है।
It's business as usual for the King. 👑🏏
Vision set for the challenge ahead. ✅#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/r7aGmTyKJX
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL के बीच पांच खिलाड़ियों को बड़ा झटका, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया बाहर
किसकी होगी आरसीबी में एंट्री
बता दें कि रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी आरसीबी टीम के हिस्सा हैं। पहले 2 मुकाबले में उन्हें नहीं खिलाया गया है, लेकिन जोसेफ ने जिस कदर अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है, अगले मुकाबले में जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो इससे आरसीबी की बॉलिंग लाइन अप को मजबूती मिलेगी।
Miyan's routine:
𝙵𝚒𝚛𝚎 𝚞𝚙. 🔥
𝙲𝚑𝚊𝚛𝚐𝚎 𝚒𝚗. 🏃
𝚆𝚛𝚎𝚌𝚔 𝚝𝚑𝚎 𝚜𝚝𝚞𝚖𝚙𝚜. 🎳
𝙼𝚊𝚐𝚒𝚌 𝚁𝚎𝚙𝚎𝚊𝚝. 🔁#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/EoaG8tQVSI— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: रोहित शर्मा ने हार्दिक से लिया पहले मैच का बदला? पांड्या की अक्ल आई ठिकाने!
बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।