IPL 2024 Punjab Kings Probable Playing 11: पंजाब किंग्स पिछले 16 साल से अपने पहले खिताब की इंतजार कर रही है। पंजाब के फैंस कप्तान शिखर धवन से इस बार खिताब जीतने का बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बार के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कई धुरंधर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है। खिताब जीतने के 16 साल से चले आ रहे लंबे इंतजार को आईपीएल 2024 में खत्म कर सकते हैं।
कप्तान शिखर धवन काफी समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पिछले सीजन धवन शुरुआती मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ मैचों बाद ही धवन के बल्ले से खामोशी धारण कर ली थी। जिसके चलते पंजाब किंग्स ने धवन की कप्तानी में 8वें स्थान पर सीजन खत्म किया था। पंजाब किंग्स के फैंस इस बार अपनी पसंदीदा टीम से खिताब की मांग करते हुए दिखाई देंगे। वहीं कप्तान शिखर धवन के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि वह किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।
पंजाब ने नए किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। इसमें सबसे बड़ा नाम हर्षल पटेल का है, जिनको पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। पटेल पर इतना भरोसा दिखाने के बाद माना जा रहा है कि वह शुरुआती मैच से ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि वह शिखर धवन की नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी में पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं, क्रिस वोक्स पंजाब किंग्स को अपनी फास्ट बॉलिंग से अहम योगदान दे सकते हैं। इनके अलावा पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रिले रोसौव को भी 8 करोड़ में खरीदा है।
Our threads, our pride! ❤️#SherSquad, describe saddi navi jersey with an emoji. ⤵️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/dIVsT1acPE
---विज्ञापन---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: KKR में आते ही बदले इंग्लैंड खिलाड़ी के तेवर, मैदान पर जमकर लगाए चौके-छक्के
विदेशी खिलाड़ियों से होगी खास उम्मीद
पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके चार विदेशी खिलाड़ी होते हैं। आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम होने के बावजूद टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी और 8वें स्थान पर सीजन समाप्त किया था। हालांकि आईपीएल 2024 में कप्तान शिखर धवन उनके विदेशी खिलाड़ियों से इस सीजन पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रिले रोसौव शुरुआती मैच से ही प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
𝐒𝐚𝐝𝐝𝐞 𝐍𝐚𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐣𝐞𝐡𝐚 𝐣𝐚𝐭𝐭 𝐦𝐢𝐥𝐝𝐚 𝐚𝐞 𝐫𝐚𝐫𝐞!🔥#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/gZ2IdBDMd1
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के लिए शेन वॉटसन ने ठुकराया था PCB का ऑफर, बड़ी वजह आई सामने
भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
शिखर धवन की कप्तानी में इस बार भारतीय खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जा सकते हैं। दरअसल इस बार पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और ऑलराउंडर शशांक सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान शिखर धवन शुरुआती मैच से ही इन भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।
Switching the vibe for our first training session! 🏏#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/yKMS8i8TEN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2024
कुछ ऐसी होगी पंजाब किंग्स की Playing 11
ओपनर- शिखर धवन और रिले रोसौव
मिडिल ऑर्डर- जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे
ऑलराउंडर- सैम कुरेन, शशांक सिंह
बॉलिंग- अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हर्षल पटेल
इम्पैक्ट प्लेयर- रिले रोसौव (बाहर)-कगिसो रबाडा (अंदर)