---विज्ञापन---

IPL 2024 PRIZE MONEY: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने रुपये मिलेंगे

IPL 2024 PRIZE MONEY: 22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2024 अब रोमांचक दौर में आ पहुंचा है। जहां पर फैंस को बहुत जल्दी प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम पता चल जाएंगे।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 4, 2024 15:24
Share :
IPL 2024 PRIZE MONEY ipl winnar prize ipl runners up prize money
IPL 2024 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये।

IPL 2024 PRIZE MONEY: 22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2024 अब रोमांचक दौर में आ पहुंचा है। जहां पर फैंस को बहुत जल्दी प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम पता चल जाएंगे। हालांकि, काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है, लेकिन कुछ टीमों के मैच बाकी है, जिससे अभी फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। साल 2008 से शुरू हुआ IPL अब एक महंगी लीग के साथ ही कई लोगों की कमाई का जरिया भी बन चुकी है। जहां पर इस लीग में BCCI को नए खिलाड़ी मिलते हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटरों को भी मेंटर और कोच बनने का मौका मिलता है।

विनर टीम होगी मालामाल

क्या आप जानते हैं कि इस बार IPL जीतने वाली टीम को कितनी धनराशि मिलेगी? जब 2008 में IPL शुरू हुआ उस वक्त प्राइज मनी से इस वक्त की प्राइज मनी में चार गुना का इजाफा हुआ है। पिछले साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही थी। जिसको IPL की प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे। रिपोर्ट की मानें तो IPL 2024 के लिए 46.5 करोड़ रुपये की प्राइस मनी तय की गई है। विनर टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ थर्ड पोजीशन पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और फोर्थ नंबर पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

---विज्ञापन---

ऑरेज-पर्पल कैप विनर को मिलेंगे लाखों

BCCI IPL को और बेहतर करने के लिए हर साल कुछ ना कुछ नए बदलाव करता है। लीग में व्यक्तिगत तौर पर नए बदलाव से टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी लाभ मिलता है। जैसे कि ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलती है, जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंजबाज को पर्पल कैप मिलती है। दोनों खिलाड़ी (बल्लेबाज-गेंदबाज) को 15-15 लाख रुपये मिलते हैं। इसी तरह मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और सुपर स्ट्राइकर खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि गेमचेंजर खिलाड़ी 12 लाख रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: LSG vs KKR Playing 11: प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी कोलकाता!, लखनऊ की नजर हिसाब बराबर करने पर

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: तेज गेंदबाजी से लेकर खिलाड़ियों की फॉर्म तक, जानें भारतीय स्क्वॉड की 5 खामियां

HISTORY

Written By

Rajat Gupta

First published on: May 04, 2024 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें