---विज्ञापन---

PBKS vs RCB Preview: शिखर धवन की हो सकती है वापसी, पंजाब की नजर हिसाब चुकता करने पर

PBKS vs RCB Preview: IPL 2024 के 58वें मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मैच में PBKS के पास पिछली हार का बदला लेने का भी मौका होगा।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 8, 2024 19:10
Share :
IPL 2024 PBKS vs RCB probable Playing 11 Head To Head Punjab Kings Royal Challengers Bengaluru
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।

PBKS vs RCB Preview: IPL 2024 के 58वें मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 11-11 मैच खेले हैं और 4-4 में जीत प्राप्त की है। दोनों ही टीमों के 8-8 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण पॉइंट्स टेबल में RCB 7वें और PBKS 8वें पायदान पर है। IPL 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में PBKS के पास पिछली हार का बदला लेने का भी मौका होगा।

शिखर धवन की हो सकती वापसी

RCB के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन की वापसी हो सकती है। चोट के चलते धवन पिछले कुछ मैच नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने टीम का नेतृत्व किया था। गुरुवार को होने वाले मुकाबले में राइली रूसो को बाहर कर लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। RCB की ओर से स्वप्निल सिंह ने पिछले मैच में डेब्यू किया था। वह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। आरसीबी महिपाल लोमरोर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आजमा सकती है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर

पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी

PBKS और RCB के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच IPL में 32 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मैच जीते हैं। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और चेज करते हुए 10 मैच अपने नाम किए हैं। साथ ही RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 8 और टारगेट का पीछा करते हुए 7 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। धर्मशाला के मैदान पर पंजाब ने 12 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं, वहीं RCB ने इस मैदान पर 1 मैच खेला है और उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: नॉर्थम्पटनशायर ने सिद्धार्थ कौल को किया साइन, अगले 3 काउंटी चैंपियनशिप में दिखाएंगे गेंदबाजी के जौहर

ये भी पढ़ें: IPL 2024: पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन के विकेट पर तोड़ी चुप्पी, अपने रिएक्शन पर दिया बयान

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 08, 2024 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें