---विज्ञापन---

IPL 2024: क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर की टीमें हुईं तय, कब-किसका-किससे होगा मुकाबला?

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मुकाबले को रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिए गए।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2024 23:41
Share :
RR vs KKR
RR vs KKR

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को गुवाहाटी में होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश से पड़े खलल के बाद जैसे-तैसे टॉस कराने का फैसला लिया गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन इसके बाद फिर से बारिश आना शुरू हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर की टीमें तय हो गई हैं।

क्वालीफायर-1 में KKR vs SRH

क्वालीफायर-1 में जाने वाली टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं। दोनों टीमों के बीच 21 मई को अहमदाबाद में मुकाबला होगा। जबकि एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहुंची हैं। एलिमिनेटर 22 मई को अहमदाबाद में होगा।

---विज्ञापन---

 

क्या होता है क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2?

क्वालीफायर-1 में जाने वाली टीमों को फाइनल तक पहुंचने के दो मौके दिए जाते हैं। क्वालीफायर-1 में से जो टीम जीतेगी, वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलना होगा। इसे क्वालीफायर-2 कहा जाता है। इसके बाद जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में क्वालीफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ेगी। वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर वहीं खत्म हो जाता है।

क्या रहा पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमों का हाल? 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया। उसने 14 में से 9 मैच जीते और 20 पॉइंट, +1.428 की नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई किया। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद रही। हैदराबाद ने 14 में से 8 मुकाबले जीते। उसने 17 पॉइंट और +0.414 की नेट रन रेट हासिल की। तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स रही।

ये भी पढ़ें: RR vs KKR: टॉस के बाद रद्द हुआ मुकाबला, क्या थे 7-7 ओवर के नियम? 

किस्मत ने रॉयल्स का साथ नहीं दिया, उसके पास टॉप-2 में जाने का मौका था, लेकिन बारिश की वजह से उसे एक ही पॉइंट मिल पाया। रॉयल्स की टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर 17 पॉइंट हासिल किए। उसके पास +0.273 की नेट रन रेट रही। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही। आरसीबी ने 14 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक हासिल किए। उसने +0.459 की नेट रन रेट हासिल की। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्वालीफायर-1 में केकेआर या सनराइजर्स किसका पलड़ा भारी रहता है।

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: मोहम्मद शमी ने धोनी के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- CSK कर जाती क्वालीफाई 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: क्या धोनी से मिलने पीछे-पीछे गए विराट कोहली? 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने CSK को दिया खुला चैलेंज, बोले- डिबेट कर लो, गलत साबित कर दूंगा

ये भी पढ़ें: IPL 2024: Phil Salt का कौन होगा रिप्लेसमेंट? KKR ने दिया हिंट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’ 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी को लेकर CSK ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, क्या माही की हो गई विदाई? 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: जैसे आरसीबी IPL जीत गई हो…बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 19, 2024 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें