IPL 2024, PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। लंबे समय बाद वापसी करने वाले कप्तान ऋषभ पंत (18) कुछ खास नहीं कर पाए। अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों की दरकार है। इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में 25 रन ठोक दिया। यह ओवर हर्षल पटेल ने किया।
A late cameo from Abhishek Porel 🙌#DC set #PBKS a target of 175 from 20 overs 👏
---विज्ञापन---Which #TATAIPL team will start their campaign with a win? 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC
---विज्ञापन---#PBKSvDC pic.twitter.com/SJiuWYCK1k
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
दिल्ली कैपिटल्स की तूफानी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी तेज रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने मार्श का विकेट चटकाया। उन्होंने 12 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। 74 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। खतरनाक नजर आ रहे डेविड वार्नर को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया। वार्नर ने 21 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
नहीं चल कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला
इसके बाद शाई होप और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। 11वें ओवर में रबाडा ने शाई होप को हरप्रीत बरार के हाथों कैच आउट कराया। होप ने 25 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। करीब 15 महीने बाद वापसी करने वाले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए। 111 के स्कोर पर ही दिल्ली का एक और विकेट गिरा। रिकी भुई ने 7 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए।
लगातार विकेट खोती रही दिल्ली
दिल्ली नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। 16वें ओवर में राहुल चाहर ने ट्रिस्टन स्ट्रब्स (5) का विकेट झटका। 18वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल रन आउट हुए। 2 रन चुराने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। अक्षर ने 2 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सुमित कुमार का शिकार किया। आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हुए।
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 👊
Abhishek Porel delivered and provided the late flourish for @DelhiCapitals 👏 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8awvqO712N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
आखिरी ओवर में पोरेल ने छोड़ा इम्पैक्ट
बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे अभिषेक पोरेल ने बल्ले से अहम योगदान दिया। पंजाब की ओर से आखिरी ओवर करने आए हर्षल पटेल की उन्होंने जमकर क्लास लगाई। आखिरी ओवर में अभिषेक ने 25 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 1-1 शिकार किया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत का कमबैक मैच में नहीं दिखा जादू, 454 दिन बाद भी नहीं सुधरी पुरानी गलती
ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी के कप्तानी छोड़ने पर पूर्व दिग्गज ने दिया बयान, बताया क्या है असली कहानी