---विज्ञापन---

IPL 2024: पंत ने मोहित शर्मा की इतनी की कुटाई, गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024 Mohit Sharma Shameful Record: आईपीएल 2024 में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मैच में मोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच में मोबित ने 4 ओवर में 73 रन खर्च किए थे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 25, 2024 12:47
Share :
ipl 2024 mohit sharma bowls most expensive spell shameful record dc vs gt
ipl 2024 mohit sharma bowls most expensive spell shameful record Image Credit: Social Media

IPL 2024 Mohit Sharma Shameful Record: आईपीएल 2024 में 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 4 रन से जीत लिया था। इस सीजन दिल्ली की ये चौथी जीत है। वहीं गुजरात की चौथी हार है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। गुजरात के गेंदबाजों की पंत ने जमकर कुटाई की। इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की खूब पिटाई हुई। खासकर आखिरी ओवर में मोहित को बहुत मार पड़ी।

मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इस ओवर में मोहित ने 31 रन खर्च किए थे। इस ओवर में पंत ने तीन लगातार छक्के भी जड़े थे। इस मैच में मोहित ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 73 रन खर्च किए, जबकि उनको कोई विकेट नहीं मिली थी। इसके साथ ही मोहित के नाम आईपीएल में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मोहित आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली के खिलाफ मोहित का प्रदर्शन

पहला ओवर- 12 रन
दूसरा ओवर- 16 रन
तीसरा ओवर- 14 रन
चौथा ओवर- 31 रन

मोहित से पहले इन गेंदबाजों के रहे हैं महंगे स्पेल

बासिल थम्पी SRH vs RCB, साल 2018 (4 ओवर 70 रन)
यश दयाल GT vs KKR, साल 2023 (4 ओवर 69 रन)
रीस टॉप्ले RCB vs SRH, साल 2024 (4 ओवर 68 रन)

---विज्ञापन---

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली थी। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, IPL में अभी तक नहीं दिखा कमाल

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रुतुराज ओपनर… शिवम दुबे ऑलराउंडर, कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जिस नियम को रोहित-बुमराह ने बताया गलत, उसे पूर्व दिग्गज ने बताया सही

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 25, 2024 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें