---विज्ञापन---

गौतम गंभीर के सामने इमोशनल हुआ KKR का फैन, बोला- हमें छोड़कर मत जाना

Gautam Gambhir Fan Emotional: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 10, 2024 18:27
Share :
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Fan Emotional: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। केकेआर ने अब तक खेले गए 11 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। उसका प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। केकेआर की इस सफलता के पीछे गौतम गंभीर का बड़ा हाथ माना जाता है।

गौतम गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। वह केकेआर में एक बार फिर वापस आए हैं। गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में हैं। कई बार उन्हें बीच मैच रणनीति बनाते हुए भी देखा जाता है। गंभीर की मौजूदगी को केकेआर के फैन बड़े परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं।

---विज्ञापन---

इमोशनल हुआ फैन

गंभीर का वापस आना उनका उत्साह बढ़ा रहा है। केकेआर के फैंस की गंभीर के लिए दीवानगी मैदान और उसके बाहर बखूबी देखी जा सकती है। फैन अब उन्हें इसी फ्रेंचाइजी में ही देखना चाहते हैं। फैंस की ये दीवानगी केकेआर के एक इवेंट में सामने आई। जहां एक फैन उनके सामने काफी इमोशनल हो गया।

”आप हमें छोड़कर मत जाइएगा”

एक फैन ने उनसे बातचीत करते हुए कहा- सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। सर आप हमें छोड़कर मत जाइएगा। आपके जाने से हमें कितनी तकलीफ हुई है। आपको समझा नहीं सकता। इसके बाद शख्स उन्हें बंगाली गाना ”चेरे दिले सोनार…” सुनाने लगता है। इसे बाद शख्स कहता है कि सर हमें तकलीफ मत दीजिए। प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए। हम भी आपको कभी छोड़ना नहीं चाहते। इसके बाद शख्स हाथ जोड़कर प्लीज प्लीज…कहता है। जिसे देख गंभीर मुस्कुरा देते हैं। इस इवेंट में गौती के कई फैन नजर आए। जिन्होंने गौतम गंभीर और केकेआर के साथ अपनी जर्नी साझा की।

गंभीर ने की थी केकेआर की कप्तानी

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने 2011 से 2017 तक केकेआर की कप्तानी की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है। साल 2012 में केकेआर ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। जबकि 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर यह कारनामा दोहराया। केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान हैं।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने संजीव गोयनका के वीडियो पर किया रिएक्ट, बोले- आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया 

ये भी पढ़ें: RCB में आ जाओ…केएल राहुल-संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की गुहार 

ये भी पढ़ें: लियोनल मेसी के नैपकिन के लिए ऑक्शन शुरू, करोड़ों की कीमत का अनुमान

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 10, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें