---विज्ञापन---

GT vs MI: मुंबई ने जीता टॉस, गुजरात की ओर से 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू; देखें प्लेइंग 11

GT vs MI Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के 5वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 24, 2024 19:21
Share :
GT vs MI Toss Update
गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से।

GT vs MI Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के 5वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आज हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को मात देने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं। IPL 2024 से पहले MI ने हार्दिक पांड्या को GT से ट्रेड किया था। इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप दी गई थी। वहीं हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात जायंट्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

वापसी पर बोले हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, ओस पड़ने पर यह बेहतर हो सकता है। मुंबई में वापस आकर अच्छा लग रहा है। मेरा जन्मस्थान गुजरात में है, मैं इस राज्य का बहुत आभारी हूं। मेरा क्रिकेटिंग जन्म मुंबई में हुआ, वापस आकर खुश हूं। हमें शिविर शुरू करते हुए दो सप्ताह हो गए हैं। खिलाड़ी प्रदर्शन के लिए उत्सुक हैं। हमारे पास अद्भुत अभ्यास मैच थे।”

---विज्ञापन---

GT से 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने कहा, “बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं, एक ऐसे स्टेडियम में कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए जहां मेरी बहुत सारी यादें हैं। यह हमारी ताकतों में से एक रही है, पिछले कुछ सीज़न में हमें फैंस से जो समर्थन मिला है वह हमारे लिए जबरदस्त रहा है। मैं इस खेल से एक सप्ताह पहले यहां था, एक अभ्यास मैच खेला, कुछ अभ्यास सत्र किये। हर कोई अच्छा दिख रहा है, हर कोई फिट दिख रहा है। उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई ने गुजरात की ओर से डेब्यू किया है।”

कोई किसी पर भारी नहीं

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। कोई भी टीम किसी पर भारी नजर नहीं आ रही है। MI और GT अब तक IPL में 4 बार भिड़ी हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। हालांकि, अब दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन से टीम किस पर भारी पड़ती है।

GT vs MI हेड टू हेड

कुल मुकाबले- 4
मुंबई इंडियंस ने जीते- 2
गुजरात टाइटंस ने जीते- 2

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल(कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

इम्पैक्ट प्लेयर

गुजरात टाइटंस: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद।
मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी।

ये भी पढ़ें: RR vs LSG: संजू की कप्तानी पारी, लखनऊ के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मैच से पहले ही शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल, टीम के ही खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा दावा

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 24, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें