Ruturaj Gaikwad Toss: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 59वें मुकाबले में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आखिरकार टॉस जीत लिया। गायकवाड़ लगातार टॉस हार रहे थे। उन्होंने इससे पहले 11 में से सिर्फ एक में ही टॉस जीता था। जिसके चलते वे खुद भी काफी परेशान थे। गायकवाड़ ने खुद कहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है, पता नहीं। इसे लेकर ड्रेसिंग रूम में भी बात की जाती है।
गायकवाड़ के टॉस हारने पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रोल किया जा रहा था। यहां तक कि कई यूजर्स ने तो मैच से कुछ घंटों पहले ही उनके टॉस जीतने पर लोगों को पैसे देने की बात कही थी, लेकिन शाम को जब रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता तो एक यूजर बुरी तरह फंस गया।
टॉस जीतने के बाद यूजर्स ने की खिंचाई
एक यूजर ने रुतुराज गायकवाड़ का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- अगर रुतुराज गायकवाड़ आज रात टॉस जीतते हैं, तो मैं इस ट्वीट को लाइक करने वाले हर शख्स को 500 रुपये पे करूंगा। एक लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुके इस पोस्ट के बाद जब रुतुराज ने टॉस जीता तो लोग उसे क्यूआर कोड भेजने लगे। लोगों का कहना था कि सीएसके टॉस जीत गई है, अब हमारा पैसा दे दो। हालांकि कई यूजर्स का कहना था कि ये सिर्फ अपने पोस्ट को पॉपुलर करने का एक तरीका था। उसे अब तुमसे कोई मतलब नहीं है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे एक स्कैम बताया।
If Ruturaj Gaikwad wins the toss tonight, I will GPay 500 rupees to everyone who likes this tweet. pic.twitter.com/LA7raVInIh
---विज्ञापन---— romannnn (@rentboiy) May 10, 2024
Time to delete post 😆
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) May 10, 2024
— Shivtej Abhang (@shivtej1998) May 10, 2024
As of now 1496 likes.
So you have to pay around 7 lak.— Sheik Mohamed 🇮🇳 (@Msheikmohd) May 10, 2024
Bhejo bhai, jeet gaya toss rituraj
— Master Gaming (@MasterG78355954) May 10, 2024
— Karthik P.n (@karthi678678) May 10, 2024
कुछ लोगों ने यूजर की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि बेटा अब इसे डिलीट कर लो, वर्ना बहुत बुरा फंसोगे।
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL win the toss and elect to bowl against @gujarat_titans
Follow the Match ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/UewTAubgeb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
रुतुराज के टॉस जीतने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने उनके टॉस जीतने पर जमकर रिएक्ट किया है।
Finally Ruturaj won the toss 😭
pic.twitter.com/uqgQE92zGO— V𝐒 (@VS_offll) May 10, 2024
Ruturaj Gaikwad has won the toss 😭🔥 pic.twitter.com/iCrKpTITDo
— 🄺Ⓐ🅃🄷🄸🅁 1⃣5⃣ (@katthikathir) May 10, 2024
Captain Ruturaj Gaikwad Finally Won The Toss 🤯.pic.twitter.com/2A15lB5IXN
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) May 10, 2024
Toss won pic.twitter.com/7rR8vj9FJU
— カーシック (@luftohin__) May 10, 2024
रचिन रवींद्र को किया शामिल
रुतुराज गायकवाड़ के टॉस जीतते ही मैदान में शोर मच गया। गायकवाड़ ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ईमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छा विकेट दिखता है। यह लक्ष्य का पीछा करने वाला मैदान रहा है। यह काफी हद तक चेन्नई जैसा ही मैदान है। चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन की जगह रचिन रवींद्र को टीम में शामिल किया है। गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कार्तिक त्यागी को शामिल किया है। वह डेब्यू कर रहे हैं।
#CSKvsGT
Ruturaj won the toss… pic.twitter.com/kTkmikdp79— 🇮🇳 رومانا (@RomanaRaza) May 10, 2024
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने इमोशनल हुआ KKR का फैन, बोला- हमें छोड़कर मत जाना
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने संजीव गोयनका के वीडियो पर किया रिएक्ट, बोले- आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया
ये भी पढ़ें: मैच के दिन देर से क्यों उठते हैं एमएस धोनी? बताई खास वजह, देखें वीडियो