---विज्ञापन---

RCB vs RR: दिनेश कार्तिक ने IPL से लिया संन्यास, 16 साल में बनाए ये रिकॉर्ड

Dinesh Karthik IPL Retirement Trending: आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक का संन्यास ट्रेंड कर रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 23, 2024 00:55
Share :
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik IPL Retirement Trending: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को एक बार फिर बड़े मैच में फ्लॉप रही। अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद RCB के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने मैच के बाद ग्लव्स उतारकर फैंस और आरसीबी टीम का आभार भी जताया। इसके साथ ही जियोसिनेमा ने उनके संन्यास पर मुहर लगा दी है। कार्तिक ने इससे पहले संन्यास का हिंट दिया था।

धोनी से पहले किया डेब्यू

दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी से पहले डेब्यू किया था। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ करियर की शुरुआत की। कार्तिक ने 16 साल में 6 टीमों के लिए खेला। इसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम शामिल हैं।

कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

दिनेश कार्तिक ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। कार्तिक के नाम 250 से ज्यादा मैचों में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 16 साल में 257 मैच खेले। लिस्ट में एमएस धोनी 264 मैचों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

आईपीएल करियर में जड़े 4500 से ज्यादा रन

कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 4842 रन बनाए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें नंबर के बल्लेबाज हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 22 अर्धशतक भी जमाए।

इस सीजन दिखाई शानदार फॉर्म

इस सीजन की बात करें तो कार्तिक गजब की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 15 मैचों में 36.22 के औसत और 187.36 के स्ट्राइक रेट से 326 रन जड़े। जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। कार्तिक ने सीजन में 27 चौके और 22 छक्के जमाए। दिनेश कार्तिक आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आरसीबी की एलिमिनेटर में करारी हार, ये हैं वो 5 गुनहगार 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आउट या नॉटआउट? ध्रुव जुरेल के विकेट पर मचा बवाल 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: अश्विन ने मैच से पहले विराट कोहली को किया मैसेज, क्या कही थी बात?

ये भी पढ़ें: 0,0,0,0: ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक की बराबरी की 

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: विराट कोहली का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया बड़ा कीर्तिमान 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: RCB इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन 

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: एलिमिनेटर में विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आईपीएल ट्रॉफी पर क्या देख रहे थे फाफ डु प्लेसिस? जानें इस पर क्या-क्या लिखा है

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 23, 2024 12:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें