IPL 2024: आईपीएल के नए सीजन को शुरू होने में अब काफी कम समय बचा हुआ है। वहीं उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोट के चलते सीजन के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है। बता दें, 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जाएगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आमने-सामने होने वाली है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था जिसके बाद अब सीएसके की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से खिताब को बचाने मैदान पर उतरेगी।
अंगूठे की चोट चलते डेवोन कॉन्वे होंगे बाहर
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। दरअसल फील्डिंग करते वक्त कॉन्वे को अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनको टी20 सीरीज के एक मैच और टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाला ये कीवी बल्लेबाज अंगूठे की सर्जरी के चलते आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है।
Devon Conway ruled out of Cricket till May due to a thumb injury. (Cricbuzz). pic.twitter.com/1xsbkkV12E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2024
---विज्ञापन---
Well played Sir Devon conway
Much needed for you for your form#NzvAus #DevonConway pic.twitter.com/HnSSmlCGTC— ANSH GABA || offline (@WhatEverAnshh) February 21, 2024
जो चेन्नई सुपर किंग्स टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है। डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी माना जाता है। कॉन्वे का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है ऐसे में उनका शुरुआती मैचों से बाहर हो जाना सीएसके के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। बता दें, पिछले सप्ताह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रैक्टिस शिविर भी शुरू हो चुका है। अब धीरे-धीरे इस अभ्यास शिविर से सीएसके के बाकी खिलाड़ी भी जुड़ने वाले हैं।
SQUAD NEWS | Will O’Rourke has been ruled out of this week’s second Tegel Test against Australia in Christchurch with uncapped pace-bowler Ben Sears replacing him in the squad. #NZvAUShttps://t.co/RSjQj3UdaP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 3, 2024
ड्वेन कॉन्वे का आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन डेवोन कॉन्वे ने सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2023 में कॉन्वे ने 51.69 की औसत से 672 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे कैप्टन लगते हैं, नाम है पांड्या’, हार्दिक ने किसकी तरफ किया इशारा?
ये भी पढ़ें:- भारत को पहली टेस्ट जीत के लिए करना पड़ा था लंबा इंतजार, देखें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का हाल
ये भी पढ़ें:- IVPL Final: सुरेश रैना की वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बनी चैंपियन, फाइनल में मुंबई चैंपियंस को दी मात; नेगी ने जड़ा तीसरा शतक