---विज्ञापन---

IPL 2024: पहले 9 मैच में ही छा गए ये युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में डेब्यू की ठोकी दावेदारी

IPL 2024 में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में अब तक होम ग्राउंड पर खेल रही टीमों का जलवा देखने को मिला है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 29, 2024 17:16
Share :
IPL 2024, Anuj Rawat, Abhishek Porel, Ramandeep Singh, Riyan Parag
शानदार फॉर्म में हैं रियान पराग।

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। टूर्नामेंट में अब तक होम ग्राउंड पर खेल रही टीमों का जलवा देखने को मिला है। सभी 9 मुकाबले होम टीम ने जीते हैं। टूर्नामेंट में अब तक कई युवा भारतीय बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में डेब्यू की दावेदारी ठोक दी है। इनमें अनुज रावत, अभिषेक पोरेल, रमनदीप सिंह, रियान पराग, समीर रिजवी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। यह सभी अनकैप्ड (इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है) खिलाड़ी हैं।

अनुज रावत (RCB)

IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे। वह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए थे। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अहम पार्टनरशिप की थी, हालांकि, RCB को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

अभिषेक पोरेल (DC)

IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर 320 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन जड़ दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के लगे थे। अभिषेक विकेटकीपिंग करने में भी सक्षम हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम लंबे समय से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है।

रमनदीप सिंह (KKR)

लीग के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने 17 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने 1 चौके के अलावा 4 छक्के भी लगाए थे।

---विज्ञापन---

रियान पराग (RR)

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट कर 4 नंबर पर भेजा और वह छाए गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रियान ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में रियान पराग ने 45 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेली।

अभिषेक शर्मा (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में रनों की बाढ़ आ गई। SRH ने इतिहास रचते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए। युवा अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों पर 63 रन की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौकों के साथ ही 7 सिक्स लगाए।

समीर रिजवी (CSK)

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकबाले में चेन्नई सुपर किंग्स के समीर रिजवी का कैमियो देखने को मिला। उन्होंने 6 गेंदों पर 14 रन जड़े। राशिद खान की गेंद पर समीर ने 2 छक्के लगा दिए।

हर्षित राणा (KKR)

गेंदबाजी के साथ ही हर्षित राणा लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने में भी सक्षम हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध उन्होंने 4 ओवर में 8.2 की इकॉनमी से 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: गंभीर-विराट की टीमों के बीच लड़ाई, आंकड़ों ने आरसीबी की टेंशन बढ़ाई

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें