MI vs CSK : आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं, चेन्नई की टीम की तरफ से आयुष म्हात्रे डेब्यू कर रहे हैं।
इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर अपने सीजन की जीत के साथ शुरुआत की थी। अब मुंबई की टीम चाहेगी कि वह पिछली हार का बदला ले सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
🚨 Toss 🚨@mipaltan won the toss and elected to bowl against @ChennaiIPL in Mumbai.
Updates ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/o62WJevedv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज
जानें दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति
चेन्नई की टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। उसके खाते में सिर्फ 4 अंक हैं। टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। चेन्नई के लिए आज मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। वहीं, मुंबई की टीम ने शुरुआत में कुछ मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की है। उसने अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम फिलहाल अंक तालिका में 7वें नंबर पर है।