Ashwath Kaushik Defeat Grandmaster: भारतीय मूल के शतरंज खिलाड़ी अश्वथ कौशिक ने इतिहास रच दिया है। अश्वथ ने सिर्फ 8 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर को हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पोलिश शतरंज ग्रैंडमास्टर जेसेक स्टोपा को बर्गडॉर्फर स्टैडथॉस में हराकर दिखा दिया कि भारतीय मूल का छोटा बच्चा भी ऐतिहासिक काम कर सकता है। अश्वथ शतरंज के क्लासिकल वर्जन में किसी ग्रैंड मास्टर को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं अश्वथ कौशिक, जिन्होंने सुनहरे अक्षरों में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।
(CNN) — Look out, there’s another chess prodigy on the scene.
---विज्ञापन---At eight years, Ashwath Kaushik made history on Sunday by becoming the youngest player ever to beat a chess grandmaster in a classical tournament game. https://t.co/HKd04Nkrwp#CBCNewsBB #CBCNewsBarbados pic.twitter.com/FvkzhrjO4M
— CBC BARBADOS (@CBCBARBADOS) February 20, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: श्रेयस अय्यर मिस कर सकते हैं आईपीएल? केकेआर को क्यों लगातार दूसरे साल लग सकता है झटका
इससे पहले लियोनिद के नाम था रिकॉर्ड
बता दें कि अश्वथ कौशिक से पहले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सर्बिया के लियोनिद इवानोविच थे, जिन्होंने ग्रैंड मास्टर को मात दी थी। लियोनिद भी 8 साल के ही थे, लेकिन वह अश्वथ से काफी बड़े थे। लियोनिद ने बेलग्रेड ओपन में 60 वर्षीय बुल्गारियाई ग्रैंडमास्टर मिल्को पोपचेव को मात देकर यह ऐतिहासिक काम किया था। लेकिन लियोनिद के नाम यह रिकॉर्ड अधिक दिन तक नहीं रह सका और अश्वथ ने इसे अपने नाम कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं अश्वथ कौशिक।
Singaporean young talent Ashwath Kaushik today beat Grandmaster Jacek Stopa in a classical game at the Burgdorfer Stadthaus-Open 2024. He is standing well at 4/4 and will have a challenging rest of the tournament.
At the age of 8 years, 6 months and 11 days, is this a record?…
— Kevin Goh Wei Ming (@kevingohwm) February 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, आईपीएल से पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी पर लगा बैन; बड़े टूर्नामेंट से बाहर
2022 में भी किया था बड़ा कारनामा
अश्वथ कौशिक का जन्म भारत में ही हुआ था। सिर्फ 2 वर्ष भारत में बिताने के बाद वह सिंगापुर चले गए और वहीं से शतरंज के इस खेल में नए मुकाम की ओर बढ़ चले। कौशिक के लिए यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है, इससे पहले भी साल 2022 में वह काफी सुर्खियों में रहे थे, जब खिलाड़ी ने ईस्टर्न एशियन यूथ चैंपियनशिप के अंडर-8 वर्ग में तिहरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान कौशिक सिर्फ 6 साल के थे। अब उन्होंने जिस ग्रैंडमास्टर को मात दी है, वह 37 साल के हैं और शतरंज की दुनिया के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, बावजूद इसके वह कौशिक के सामने नहीं टिक सके।
8-year-old prodigy makes history after beating chess grandmaster – CNNhttps://t.co/QlShyLYqtE
— DShetoe (@iranolawole007) February 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ना विराट, ना राहुल, ना बुमराह, फिर भारतीय टीम कैसे करेगी रांची फतेह, रोहित शर्मा के पास है Plan B
‘7 घंटे चेस खेलता है कौशिक’
कौशिक वर्तमान में FIDE में विश्व रैंकिंग में 37,338 स्थान पर विराजमान हैं। इस जीत के बाद कौशिक ने कहा कि मुझे अपने खेल और खेलने के अंदाज पर गर्व है। खेल के दौरान एक स्थिति ऐसी थी जब मैं बुरी तरह से फंस चुका था, मुझे लगा कि अब मैं यहां से नहीं निकल पाउंगा। लेकिन फिर मैं खराब स्थिति से वापसी करने में कामयाब रहा, जिसके कारण से मुझे यह जीत नसीब हो सकी। कौशिक के पिता श्रीराम ने कहा कि मेरा बेटा काफी मेहनती है। वह हर दिन लगभग 7 घंटे तक चेस की प्रैक्टिस करता है। वह शतरंज पर हजारों पहेलियों को हल करता है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह और राहुल रांची टेस्ट से बाहर; एक खिलाड़ी करेगा डेब्यू! बदल गया टीम का स्क्वॉड