---विज्ञापन---

खेल

World Cup 2025 फाइनल से पहले सूर्या बिग्रेड ने भारतीय महिला खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ वीडियो

India Womens vs Sout Africa Womens: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय मेन्स टीम ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है, जिसका वीडियो सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 1, 2025 23:28

India Womens vs Sout Africa Womens: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका शानदार फॉर्म में चल रही हैं, इसलिए कड़े मुकाबले की उम्मीद भी की जा रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया था.

फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दोनों टीमें पहला खिताब जीतने के लिए बेकरार हैं. इससे पहले दोनों टीमों ने विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. इसी बीच भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

---विज्ञापन---

भारतीय महिला टीम को मिली शुभकामनाएं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें फाइनल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके अलावा भारतीय T20 टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कब और कहां फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का होबार्ट टी20 मैच? प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

अभिषेक के अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है. वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, शिवम दुबे, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. बता दें कि भारतीय पुरुष टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या होबार्ट में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? दांव पर लगी हुई है सीरीज

First published on: Nov 01, 2025 11:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.