---विज्ञापन---

खेल

IND W vs AUS W: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में मारी एंट्री, 5 विकेट से मुकाबला जीत रचा इतिहास

India Women vs Australia Women: 30 अक्टूबर को नवी मंबई में महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद भारत ने भी बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 30, 2025 23:04

India Women vs Australia Women: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार बल्लेबाजी की. भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338/10 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. जबकि एलिसा हीली खासा कमाल नहीं कर पाईं और 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद एलिस पेरी ने भी अर्धशतक जमाया.

---विज्ञापन---

उन्होंने 88 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं एश गार्डनर ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए. वहीं किम गर्थ ने 17 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 2 और श्री चरणी ने भी 2 विकेट लिए, जबकि अमनजोत, राधा यादव और क्रांति गौड़ को 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम

---विज्ञापन---

भारत ने लक्ष्य का इस प्रकार किया पीछा

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 5 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा स्मृति मंधाना 24 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद मोर्चा जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. हरमनप्रीत ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 88 गेंदों में 89 रन बनाए. इसके अलावा जोमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 134 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान निभाया.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल 

First published on: Oct 30, 2025 10:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.