---विज्ञापन---

जितनी PAK खिलाड़ियों की सैलरी नहीं, उससे ज्यादा टैक्स देते हैं भारतीय क्रिकेटर्स; देखें पूरी लिस्ट

Indian Cricketer Paid Income Tax: भारतीय क्रिकेटर्स भी टैक्स भरने में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया कि किस भारतीय क्रिकेटर ने साल 2023-24 सबसे ज्यादा टैक्स भरा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 5, 2024 08:29
Share :
Indian Cricketer most Paid Income Tax
Indian Cricketer most Paid Income Tax

Indian Cricketer Paid Income Tax: भारत में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में फैंस के मन में ये दिलचस्पी भी रहती है कि आखिर भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई कितनी होती है और वे सरकार को टैक्स कितना देते हैं। जिसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक जितनी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की सैलरी नहीं है उससे ज्यादा भारतीय क्रिकेटर्स सालाना टैक्स देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक सालाना कितना टैक्स सरकार को देते हैं।

विराट कोहली देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विराट पहले क्रिकेटर है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कमाई सालाना 1900 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। वहीं साल 2023-24 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जो इस साल किसी भी क्रिकेटर द्वारा दिया जाने वाला सबसे ज्यादा टैक्स है।

ये भी पढ़ें;- मैच से 20 दिन पहले मां का निधन, बचपन में खराब हो गए थे पैर; भावुक कर देगी हरविंदर सिंह की कहानी

एमएस धोनी ने दिया इतना टैक्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 1040 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। धोनी इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।

सचिन तेंदुलकर ने भरा 28 करोड़ का टैक्स

पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनको तोड़ पाना उतना आसान नहीं है। वहीं बात अगर सचिन की नेटवर्थ की करे तो उनकी नेटवर्थ 1436 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। सचिन इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं।

ये भी पढ़ें;- UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में हो सकता है अनसोल्ड

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 05, 2024 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें