Indian Cricket Team On Independence Day: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। भारत आज अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस बात को भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस खास दिन पर टीम इंडिया ने अब तक कुल कितने मैच खेले हैं और उन मैचों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। आइए हम इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इस खास दिन पर टीम इंडिया का कैसा रिकॉर्ड रहा है।
भारत बनाम इंग्लैंड – 1952
भारत ने आजादी पाने के बाद 15 अगस्त को पहली बार 1952 में मैच खेला था। इस साल टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। टीम इंडिया ने इसी दौरे पर पहली बार 15 अगस्त को मैच खेला था। ये मैच 14 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चला था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 98 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, मैच में बारिश हो गई, जिससे आगे का मुकाबला नहीं खेला जा सका और ये मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विजय हजारे ने की थी।
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान
भारत बनाम श्रीलंका – 2001
टीम इंडिया ने 15 अगस्त को दूसरी बार 2001 में मैच खेला था। इस बार टीम इंडिया सौरव गांगुली के नेतृत्व में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 14 से 18 अगस्त तक टेस्ट मैच खेला गया था। गॉल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 187 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 362 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने 6 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
A legend of the Indian cricket team, MS Dhoni Sir and a famous Indian cricketer, Suresh Raina Sir announce their retirement from International game on 15 August, 2020. pic.twitter.com/KKbS3qtUl7
— siddharamvhanamarath (@siddharam1993) August 15, 2020
भारत बनाम इंग्लैंड – 2014
भारतीय टीम ने 15 अगस्त के खास मौके पर अपना तीसरा मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया ने 15 से 17 अगस्त तक यहां टेस्ट मैच खेला था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 82 रन की पारी के बावजूद कुल 148 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को पारी और 244 रन से जीता था।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा हॉट हैं जैस्मिन वालिया; हार्दिक संग उड़ रही डेटिंग की अफवाह, देखें Photos
भारत बनाम श्रीलंका – 2015
भारत ने 2015 में 15 अगस्त को श्रीलंका से मैच खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। दोनों टीमों ने गॉल में 12 से 15 अगस्त तक मैच खेला था। श्रीलंका ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 112 रन ही बना सकी थी। श्रीलंका ने इस बार भी टीम इंडिया को हरा दिया था।
No Bhagwan Bholenath and Team India Lover will pass without liking it.
Men in blue heroes arrived at New Delhi with Captain Rohit Sharma and King Virat Kohli.
❤❤❤🇮🇳🇮🇳🇮🇳#IndianCricketTeam #TeamIndia #AIC24WC #Sanatani #Rahul_Gandhi #I_Stand_With_गगन_प्रताप pic.twitter.com/kivm85cNwC— शकुनी_मामा (@mamaa_shakunii) July 4, 2024
भारत बनाम वेस्टइंडीज – 2019
टीम इंडिया ने पहली बार 2019 में 15 अगस्त के मौके पर जीत हासिल की थी। 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat के पक्ष में 3 दलीलें, 2 बयान, 2 वकील फेल, 150 करोड़ उम्मीदें एक फैसले से टूटी
भारत बनाम इंग्लैंड – 2021
टीम इंडिया ने आखिरी बार 15 अगस्त के मौके पर 2021 में मैच खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ये मैच 12 से 16 अगस्त तक खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 298 रन बनाकर इंग्लैंड को 120 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था। टीम इंडिया ने 15 अगस्त के खास मौके पर दूसरी बार जीत हासिल की थी।
India will be celebrating its 78th Independence Day on August 15, 2024.
As the country honours its independence heroes and looks forward to a better future, this year’s celebration will be a lively tapestry woven with strands of patriotism, unity, and progress. pic.twitter.com/ZLuGAnObWa
— Hetal Patel (@iHetalOfficial) August 14, 2024