Ravindra Jadeja Out Team India: भारतीय टीम अब श्रीलंका का दौरा करने वाली हैं। जिसको लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक बार फिर से मैदान पर वापसी होने वाली है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, तो वहीं टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। गौतम गंभीर इस दौरे से अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं। टीम का स्क्वॉड सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान भी हुए। वनडे टीम काफी हैरान करने वाली रही। टीम से मैच विनर खिलाड़ी को ही बाहर कर दिया गया।
रवींद्र जडेजा को नहीं मिली जगह
दुनिया के सबसे शानदार फील्डरों और ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। टी20 विश्व कप 2024 में जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसके बाद जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर दिया था। हालांकि जडेजा टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि जडेजा अब श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन बीसीसीआई ने जडेजा को बाहर करके फैंस को झटका दिया है।
Ravindra Jadeja when he last played ODIs:
– Became 2nd spinner to take 5 wicket hauls twice in ICC tournaments
– Took most wickets by an Indian spinner at a World Cup edition (16 wickets)
– Best economy by Indian with 30+ wickets since 2023---विज्ञापन---And he’s not in the Indian ODI squad pic.twitter.com/0qksMGPvhU
— 𝐒𝐈𝐕𝐘 🇺🇸🇮🇳 (@Sivy_KW578) July 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: T20i में ताबड़तोड़ शतक, IPL में 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
इन ऑलराउंडर्स को मिला
वनडे सीरीज में श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने जडेजा की जगह 4 ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया है। जिसमें शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भी पराग, सुंदर और शिवम दुबे को मौका मिला था।
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
इस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे का प्रदर्शन तो अच्छा रहा था लेकिन रियान पराग ने निराश किया था। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि पराग को इस दौरे से ड्रॉप कर दिया जाएगा लेकिन वनडे के साथ-साथ रियान पराग को टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- बिना मैच खिलाए इस खिलाड़ी को किया गया टीम इंडिया से बाहर, क्या बंद हुए वापसी के सब रास्ते?
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: सूर्यकुमार यादव कप्तान, शिवम-पराग को दोनों टीमों में जगह, टीम इंडिया के स्क्वाड की 5 बड़ी बातें