---विज्ञापन---

खेल

India vs Oman: 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी टीम इंडिया, अबू धाबी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ भारतीय टीम 19 सितंबर को एशिया कप 2025 में मैच खेलने के लिए उतरेगी. ये मैच भारतीय टीम के लिए खास होने वाला है. मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर होने वाला है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2021 में खेला था. आइए जानते हैं इस मैदान में मेन इन ब्लू का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 18, 2025 21:41

India vs Oman: एशिया कप 2025 में 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच मुकाबला होने वाला है. अब तक खेले गए 2 मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. पहले मैच में भारत ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. अब भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. ये मैच महज औपचारिकता के तौर पर खेला जाना है.

कैसा है अबू धाबी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

भारतीय समयानुसार ये मुकाबला 8 बजे रात से शुरू होगा. मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा. अबू धाबी की सरजमीं पर टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है. इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं. बता दें कि इस मैदान पर भारत ने केवल 1 ही टी-20 मैच खेला है. ये मुकाबला भारत ने टी-20 विश्व कप 2021 में खेला था. इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 144 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने 66 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं ओमान की टीम का अबू धाबी के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 13 मैच यहां पर खेले हैं और उसमें वह 6 को जहां जीतने में कामयाब रहे तो वहीं 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

---विज्ञापन---

भारतीय टीम के लिए स्पेशल बनेगा ये मैच

भारतीय टीम के लिए ओमान के खिलाफ होने वाला मुकाबला खास बनेग. दरअसल भारतीय टीम ओमान के खिलाफ अपना 250वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. भारत ने अब तक 249 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने 166 मैच जीते हैं, जबकि 71 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ओमान के खिलाफ ये मुकाबला औपचारिकता के तौर पर खेलने के लिए उतरेगी. ऐस में भारतीय टीम की ओर से प्लेइंग 11 में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो अब तक एशिया कप 2025 में बेंच पर बैठे रहे हैं. ओमान के खिलाफ रिंकू सिंह, हर्षित राणा और आकाशदीप को मौका मिलने की उम्मीद है, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: ग्रुप ए से भारत-पाकिस्तान तय, ग्रुप बी से कौन मारेगी एंट्री? ये रहा सीधा-सिंपल समीकरण

First published on: Sep 18, 2025 09:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.