India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहा है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें राजकोट पहुंच चुकी हैं। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। हालांकि, अभी सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शमी को शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या टी20 टीम में भारत को शमी की जरूरत नहीं हैं?
कब मिलेगा शमी को मौका?
लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शमी को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए चुना गया है। वहीं अभी तक शमी की मैदान पर एंट्री नहीं हुई है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि “शमी ने चोट से पहले के मुकाबले दो किलो वजन कम किया है। वह पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं। टी20 मैचों में उनकी उतनी जरूरत नहीं है। लेकिन वनडे मैचों के शुरू होने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।” यानी ये कहा जा सकता है कि टी20 सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भी शमी का खेलना काफी मुश्किल है।
Mohammed Shami was selected in the five-match T20 series against England. With this, Shami made a comeback in Team India after a long time. However, he has not got a chance in the playing-11 yet. He has been sitting out in the first two matches. His place is not confirmed even in… pic.twitter.com/fvzVZ1cQiw
— Vivek Kumar Mishra🇮🇳 (@vivek23mishra) January 27, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Pitch Report: तीसरे T20 में बरसेंगे रन या गिरेंगे विकेट? जानें राजकोट की पिच रिपोर्ट
वनडे सीरीज में खेलेंगे शमी
पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम इंडिया को फरवरी से में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में शमी का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होकर फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा।
MOHAMMED SHAMI IS READY TO BACK IN THE INTERNATIONAL CRICKET.🔥💪
How many wickets will he pick-up in this T20I Series???#MohammedShami #INDvsENG #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/vhYa2m0o17
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 22, 2025
अभी जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं ऐसे में शमी पर ज्यादा दारोमदार हो सकता है। शमी ने आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। इस वनडे विश्व कप में शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। इसके बाद से शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, हालांकि सर्जरी के बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की।
ये भी पढ़ें:- PAK vs WI: पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद किया ये कारनामा