---विज्ञापन---

IND vs ENG: दूसरे टी20 में मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल! सामने आई बड़ी वजह

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में भी मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 24, 2025 09:08
Share :
Mohammed Shami
Mohammed Shami

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। जिसको टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को देखकर फैंस थोड़ा हैरान थे, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला था। वहीं अब दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा, अब इस मैच में भी मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आ रही है।

चेन्नई में शमी का खेलना मुश्किल!

मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन पहला मैच ये गेंदबाज खेल नहीं पाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद है कि शमी दूसरे टी20 मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। शमी के भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी का इंतजार और बढ़ सकता है क्योंकि चेन्नई में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज को टीम से बाहर रखा गया था, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्यों पहले टी-20 में शमी हुए टीम से ड्रॉप? इरफान पठान ने असल वजह का किया खुलासा

हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि टीम संयोजन के कारण उन्हें बाहर रखा गया है। इसके बावजूद, चेन्नई में शमी को बाहर रहना पड़ा सकता है, क्योंकि चेपॉक में तेज गेंदबाजों को उतनी ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में एकबार फिर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। चेपॉक की पिच स्पिन फ्रेंडली होने के चलते ये फैसला लिया जा सकता है। अगर सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो देखने वाली बात होगी कि किस खिलाड़ी को बाहर किया जाता है?

ये भी पढ़ें:- कब मैच खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद शमी? अर्शदीप सिंह ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 24, 2025 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें